बीजापुर के अति संवेदनशील ग्राम कड़ेनार और बेचा में स्कूली बच्चों की मांग पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया है। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गुरुवार को क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान बच्चों ने खेल सामग्री, जूते और स्कूल बैग की मांग रखी थी।
.
कलेक्टर के निर्देश पर शुक्रवार को समग्र शिक्षा विभाग की टीम ने कड़ेनार के 54 और बेचा के 53 बच्चों को खेल सामग्री और स्कूल बैग वितरित किए। बच्चों को पिट्टूल, शतरंज, कैरम बोर्ड, वॉलीबॉल, क्रिकेट और फुटबॉल जैसी खेल सामग्री दी गई।
साथ ही लूडो, रस्सी कूद, कंचा, फ्लाइंग डिस्क और बैडमिंटन का सामान भी दिया गया। सभी 107 बच्चों के लिए उनके नाप के जूते रायपुर से मंगवाए गए हैं।

बच्चों को खेल सामग्री, जूते और स्कूल बैग बांटा गया
बच्चों के लिए रायपुर से मंगाए जूते
रायपुर से मंगाए गए जूते शुक्रवार शाम तक पहुंच जाएंगे जिसे शनिवार को सरपंच के माध्यम से वितरित किया जाएगा। वितरण कार्यक्रम में BRP मनोज दुबे, CAC-कड़ेनार और सरपंच धनसिंह कश्यप मौजूद रहे।
बच्चों में खुशी का माहौल
प्रशासन की इस पहल से बच्चों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने इसे शिक्षा और खेलकूद को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।