मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टरेट परिसर में सुशासन तिहार 2025 का आगाज हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा और कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी की मौजूदगी में समाधान पेटी और सुशासन वाहन को हरी झंडी दिखाई गई। सुशासन वाहन जिले के दूरदराज के इलाकों
.
यह वाहन लोगों की समस्याएं, सुझाव और शिकायतें दर्ज करेगा। समाधान पेटी कलेक्टरेट परिसर, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय क्षेत्रों में रखी गई है। सुशासन तिहार तीन चरणों में पूरा होगा। पहला चरण 8 से 11 अप्रैल 2025 तक चलेगा।

समाधान पेटी कलेक्टरेट परिसर, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय क्षेत्रों में रखी गई है।
ग्राम पंचायत हाट बाजार में आवेदन लिए जाएंगे
इस दौरान नगरीय निकाय स्तर पर वार्डों में और जनपद पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत हाट बाजार में आवेदन लिए जाएंगे। दूसरे चरण में एक महीने के अंदर आवेदनों का निपटारा किया जाएगा। तीसरे चरण में 5 से 31 मई 2025 तक समाधान शिविर लगेंगे।
कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि इस पहल का मकसद सरकारी योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करना है। साथ ही जिले के लोगों को योजनाओं का जल्द से जल्द लाभ मिल सके। उन्होंने लोगों से समाधान शिविरों और समाधान पेटियों का लाभ उठाने की अपील की है।
जिले के सोनहत जनपद पंचायत का हेल्पलाइन नम्बर 9691453929, 9770318723 है। जबकि बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत का हेल्पलाइन नम्बर 7089610076 और 9340799216 है।
अवैध सट्टा और शराब के कारोबार की शिकायत
मनेंद्रगढ़ में अवैध सट्टा और शराब के कारोबार को लेकर कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने एसपी को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
मिश्रा ने अपने पत्र में कहा कि भाजपा सरकार में शहर में अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। इस बात की पुष्टि खुद भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सुदर्शन अग्रवाल ने की है। अग्रवाल ने फेसबुक पर पोस्ट कर सवाल उठाया है कि मनेंद्रगढ़ नगर में सट्टा और शराब का अवैध धंधा किन सत्ताधारी दलालों के संरक्षण में चल रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने चिंता जताई कि इन अवैध धंधों की वजह से न सिर्फ शहर बल्कि पूरे जिले की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। कुछ युवाओं ने तो अपनी जान भी गंवा दी है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि अवैध कारोबार पर रोक लगाई जाए और इसे संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई की जाए।
मिश्रा का कहना है कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो यह साफ हो जाएगा कि भाजपा जानबूझकर युवाओं को इन अवैध धंधों के दलदल में धकेल रही है।

कांग्रेस ने अवैध सट्टा और शराब के कारोबार की शिकायत की है।