Main pipeline burst in Korba | कोरबा में मेन पाइपलाइन फटी: 25 फीट ऊंचा उठा पानी का फव्वारा; लीकेज के बाद भी नहीं हुआ था मरम्मत – Korba News

Author name

April 1, 2025


कोरबा के कोहड़िया मुख्य मार्ग स्थित साहू मोहल्ले में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मुख्य पाइपलाइन में दरार आ गई। इससे करीब 25 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा निकलने लगा। पानी सड़क पर बहने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ।

.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से पाइप में लीकेज की शिकायत की जा रही थी। समय पर मरम्मत न होने के कारण यह स्थिति बनी। मोहल्ले के लोगों ने जल संसाधन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

पाइपलाइन फटने से हजारों लीटर पानी बेकार बह गया

पाइपलाइन फटने से हजारों लीटर पानी बेकार बह गया

पानी के लिए परेशान हुए लोग

स्थानीय निवासी रमेश साहू ने कहा कि विभाग की उदासीनता से क्षेत्र में पानी की किल्लत हो रही है। गीता वर्मा ने बताया कि घरों में पानी न होने से रोजाना के काम प्रभावित हुए हैं। लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

पाइप में एयर बनने से लीकेज

नगर निगम के अधिकारी राकेश मसीह के मुताबिक, गर्मी के मौसम में पाइप में एयर बनता है जो पास नहीं होने के कारण लीकेज करने लगता है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को बुलाकर मरम्मत कार्य पूरा करा लिया गया है।



Source link