कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ‘गांव-बस्ती चलो’ अभियान के अंतर्गत सूरजपुर जिले के भैयाथान जनपद पंचायत का दौरा किया। उन्होंने नावापारा, शिवप्रसाद नगर, सोनपुर, भंवराही और करौंदामुड़ा में जन चौपाल का आयोजन किया।
.
मंत्री राजवाड़े ने गर्भवती महिलाओं की पूजा कर मातृत्व का सम्मान किया। उन्होंने महिला समूहों, बुजुर्गों और युवाओं से सीधा संवाद किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन और बिजली-पानी जैसी योजनाओं की जानकारी दी।
पीएचई और क्रेडा विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने इन अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि जन योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
विकास कार्यों की घोषणा
ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण और जल संरक्षण पर जोर दिया। वनाग्नि रोकने की अपील की। ग्राम सभा में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
मंत्री ने कई विकास कार्यों की घोषणा की। शिवप्रसाद नगर में काली मंदिर का जीर्णोद्धार, सोनपुर में हाईमास्ट लाइट और करौंदामुड़ा में ग्रामीण देवालय के जीर्णोद्धार का काम शामिल है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

मंत्री ने गांव के बुजुर्गों और युवाओं से सीधा संवाद किया।