Physics troubled students in NEET exam | नीट परीक्षा में फिजिक्स ने छात्रों को किया परेशान: बिलासपुर में 7297 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, बायोलॉजी और केमिस्ट्री आसान – Bilaspur (Chhattisgarh) News

Author name

May 4, 2025


बिलासपुर में नीट परीक्षा में 7297 परीक्षार्थी शामिल हुए।

बिलासपुर में रविवार को आयोजित नीट परीक्षा में कुल 7560 में से 7297 परीक्षार्थी शामिल हुए। 263 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों ने बताया कि बायोलॉजी और केमिस्ट्री के प्रश्न सामान्य स्तर के थे। हालांकि, फिजिक्स के जटिल प्रश्नों ने उन्हें चुनौत

.

शहर के 21 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। शनिवार रात की तेज आंधी-तूफान से बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि सभी केंद्रों में बिजली और अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रहीं।

मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल में सुबह से परीक्षार्थियों की भीड़ जमा थी। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे केंद्र में प्रवेश दिया गया। सख्त जांच के कारण स्कूल के बाहर सड़क पर परीक्षार्थियों की लंबी कतार लगी रही।

बिलासपुर के कोचिंग संस्थानों के छात्र एक साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। अंतिम समय में उन्होंने रिवीजन और मॉक टेस्ट पर ध्यान दिया। कई छात्रों ने तनाव कम करने के लिए योग और मेडिटेशन का सहारा लिया। परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कड़े अनुशासन के बीच हुई परीक्षा

भावी डाक्टरों के लिए आज का दिन निर्णायक रहा। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की परीक्षा शहर के 21 केंद्रों में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हुई। हरेक केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

हर केंद्र पर पुख्ता इंतजाम प्रशासन का दावा है कि परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र में जनरेटर, शीतल जल, छाया और व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की गई। गर्मी के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पानी की व्यवस्था, पंखे, छायादार स्थल और मेडिकल हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर बैठने की सुविधा दी गई।

ये रही खास बात

नीट की परीक्षा को लेकर केंद्रीय विद्यालय को नोडल केंद्र बनाया गया। खास बात यह रही कि इस साल एक भी प्राइवेट शिक्षण संस्थान को केंद्र नहीं बनाया गया। भौतिकी और रसायन शास्त्र के शिक्षकों की ड्यूटी भी नहीं लगाई गई।

सेंटर पर कड़ी सुरक्षा

परीक्षा केंद्रों को पूरी तरह साइलेंट जोन घोषित किया गया और हर गतिविधि पर नजर रखने सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था, यहां तक कि मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के किसी भी स्तर पर रोक लगाने के लिए जैमर का इस्तेमाल किया गया। केंद्र के बाहर पुलिस बल, अंदर वालिंटियर्स और फ्लाइंग स्क्वाड की तैनाती है।



Source link