
इस मामले में पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत एक्शन ले रही है।
रायपुर में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार हुए है। आरोपी अपने घर में गांजा और नशीली टेबलेट को छिपाकर रखे थे। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने घर की घेराबंदी करके रेड मारा। फिर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से गांजा और नशीली टेबलेट
.
रायपुर SSP डॉ लाल उम्मेद सिंह निर्देश पर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसमें अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थ समेत सूखे नशे को रोकने लिए प्रयास किया जा रहा है। 15 मई को राखी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम निमोरा स्थित मकान में कुछ व्यक्ति घर में गांजा तथा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें है तथा बिक्री कर रहें है। जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है।
NDPS में भेजे गए जेल
पुलिस ने आरोपी सागर भारती एवं ज्ञानेश्वर जोशी निवासी रायपुर को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 02 किलो 300 ग्राम गांजा एवं 136 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्रजपैम एवं स्पास्मोें जुमला कीमती लगभग 30 हजार रूपये हैं। इस मामले में पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत एक्शन ले रही है।