Police will be equipped with new laws, farmers will be benefited with water reservoirs | नए कानूनों से लैस होगी पुलिस, जलाशयों से संवरेंगे किसान: सूरजपुर में पुलिस विभाग में नए कानूनों की ट्रेनिंग शुरू,सिंचाई के लिए नहरों की साफ-सफाई – Surajpur News

Author name

April 29, 2025


सूरजपुर जिले में पुलिस विभाग का नए कानूनों का लेकर स्पेशल ट्रेनिंग

सूरजपुर जिले में एक ओर जहां पुलिस विभाग में नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया, वहीं दूसरी ओर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जलाशयों और नहरों की सफाई व मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है।

.

सूरजपुर में एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर पुलिस विभाग ने सभी अनुभाग स्तर पर स्पेशल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।

28 अप्रैल 2025 को जिले के विभिन्न थानों में कैप्सूल कोर्स का आयोजन हुआ। एसडीओपी राजेश जोशी ने ओड़गी थाना में, सीएसपी एस.एस. पैंकरा ने सूरजपुर थाना में, एसडीओपी अभिषेक पैंकरा ने जयनगर थाना में ट्रेनिंग दिया। इसी तरह एसडीओपी नरेन्द्र सिंह पुजारी ने प्रेमनगर थाना में, एसडीओपी सौरभ उईके ने प्रतापपुर थाना में और डीएसपी रितेश चौधरी ने भटगांव थाना में ट्रेनिंग दिया।

ट्रेनिंग में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई

प्रशिक्षण में भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNNS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के प्रावधानों की डिटेल जानकारी दी गई। विवेचकों को डिजिटल साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया गया।

अधिकारियों ने विवेचकों को विशेष निर्देश दिए। इनमें केस की जांच में होने वाली छोटी गलतियों से बचना, साक्ष्य संकलन में सावधानी बरतना और फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी का उचित इस्तेमाल शामिल है। पीड़ितों और गवाहों से संपर्क बनाए रखने और उन्हें कार्रवाई की जानकारी देने पर भी जोर दिया गया। यह प्रशिक्षण अपराध की जांच को बेहतर बनाने और न्यायालय में दोषसिद्धि का प्रतिशत बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

नहरों और जलाशयों की सफाई और मरम्मत का काम शुरू

नहरों और जलाशयों की सफाई और मरम्मत का काम शुरू

सूरजपुर में सिंचाई सुविधाओं का कायाकल्प

इधर, जिले में किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा देने के लिए जल संसाधन विभाग ने अभियान शुरू किया है। विभाग ने नहरों और जलाशयों की सफाई और मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।

रामानुजनगर ब्लॉक के सेंदुरी, बद्रिकाश्रम और सोनपुर जलाशय में काम चल रहा है। साथ ही सूरजपुर ब्लॉक के लॉचीं जलाशय में भी मरम्मत कार्य जारी है।

सेंदुरी जलाशय की कुल क्षमता 117 हेक्टेयर है। नहरों की खराब स्थिति के कारण अभी तक सिर्फ 55 हेक्टेयर में सिंचाई हो पा रही थी। बद्रिकाश्रम जलाशय में 160 हेक्टेयर की क्षमता के मुकाबले केवल 40 हेक्टेयर में सिंचाई हो रही थी। सोनपुर जलाशय में 133 हेक्टेयर के मुकाबले मात्र 60 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध थी।

कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर बरसात से पहले सभी जलाशयों और नहरों की सफाई का काम तेजी से चल रहा है। इस काम के पूरा होने से करीब 500 किसान परिवारों को फायदा मिलेगा। इससे कृषि उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।



Source link