Preparation for Labor Day in Manendragarh | मनेंद्रगढ़ में श्रमिक दिवस की तैयारी: 25 जिलों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, 11 लोगों को मिलेगा श्रम श्री सम्मान, सार्वजनिक अवकाश की मांग – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News

Author name

April 29, 2025



मनेंद्रगढ़ में श्रमिक दिवस समारोह का आयोजन

छत्तीसगढ़ ट्रेड यूनियन काउंसिल 1 मई को मनेंद्रगढ़ में श्रमिक दिवस समारोह का आयोजन करेगी। यह जानकारी काउंसिल के अध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने मनेंद्रगढ़ रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

.

सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेश के 25 से अधिक जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम का पहला सत्र सुबह 11:30 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इसमें श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा होगी। इसके बाद खुला सत्र आयोजित किया जाएगा।

श्रमिक दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश की मांग

सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण मांगें रखी जाएंगी। इनमें श्रमिक दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करना शामिल है। साथ ही संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, आंगनबाड़ी कर्मचारियों, मितानिन और पंचायत कर्मियों का सरकारी खर्च पर बीमा करने की मांग की जाएगी। आठवें वेतन आयोग को लागू करने और इन कर्मचारियों के वेतन-मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।

श्रमिक दिवस के दिन 11 श्रमिक होंगे सम्मानित

कार्यक्रम में 11 लोगों को श्रम श्री और एक वरिष्ठ नागरिक को वरिष्ठ नागरिक श्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। श्रीवास्तव ने बताया कि 2026 का मई दिवस कार्यक्रम बस्तर में आयोजित किया जाएगा।

43 वर्षों में संगठन से 50 से अधिक श्रमिक, कृषक और कर्मचारी संगठन जुड़ चुके हैं। प्रदेश भर में संगठन के हजारों सदस्य हैं। श्रीवास्तव इस सम्मेलन में अपने उत्तराधिकारी का चयन कर संगठन की जिम्मेदारियां सौंपेंगे। हालांकि वे संगठन से जुड़े रहकर श्रमिकों, किसानों और कर्मचारियों के हित में आवाज उठाते रहेंगे।



Source link