धमतरी नगर निगम का फिर से सिटी बस सेवा शुरू करने का निर्णय
धमतरी नगर निगम ने शहर में एक बार फिर सिटी बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। निगम की पहली सामान्य सभा में इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।
.
यह पहली बार नहीं है जब शहर में सिटी बस सेवा शुरू की जा रही है। 2015 में भी यह सेवा शुरू की गई थी। करोड़ों रुपए खर्च कर नई बसें खरीदी गई थीं और इन्हें विभिन्न रूटों पर चलाया गया था। लेकिन एक साल के भीतर ही सेवा ठप हो गई। अब वे सभी बसें कबाड़ में खड़ी हैं।

कबाड़ में खड़ी पुरानी बसें
महापौर ने दिए बेहतर प्रबंधन के संकेत
महापौर रामू ने जानकारी दी कि खपरी में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा, और ऐसे में सिटी बस सेवा शुरू करना जरूरी हो गया है। उन्होंने बताया कि इस बार ई-वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी और पुरानी, खराब बसों के बजाय नई बसों की मांग की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बसें उन्हीं रूटों पर चलाई जाएंगी जहां यात्रियों की संख्या अधिक है। साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्देशित किया जाएगा कि वे सिटी बस का इस्तेमाल जरूर करें।

पुरानी बसों को छोड़ नई बसों की मांग की जाएगी।
निगम का दावा बनाम जनता की चिंता
नगर निगम का दावा है कि इस बार सिटी बस सेवा के संचालन में ठोस रणनीति और बेहतर प्रबंधन किया जाएगा, ताकि पहले जैसी चूक न हो।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पहले भी इस योजना में भारी चूक हुई थी और करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। उनका आग्रह है कि इस बार यदि सिटी बस सेवा शुरू की जा रही है, तो बेहतर प्रबंधन के साथ स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एक स्थानीय निवासी ने कहा, बार-बार चालू और बंद करने से केवल धन की बर्बादी होती है।