Preparations for demonstration on Chief Minister’s visit | मुख्यमंत्री के दौरे पर प्रदर्शन की तैयारी: सूरजपुर में NSUI कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में रोका; हिरासत में लेकर पूछताछ – Surajpur News

Author name

May 9, 2025


छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गुरुवार दोपहर सभी को बस में भरकर थाने ले जाया गया।

.

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में भी अपराध बढ़ रहे हैं। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।

मुख्यमंत्री के आगमन पर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता काला झंडा दिखाने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया। सभी को बसदेई पुलिस चौकी ले जाया गया।



Source link