Raid in Raipur-Durg railway station | रायपुर-दुर्ग रेलवे स्टेशन पर छापा: अनधिकृत वेंडर्स पर 1 लाख से ज्यादा का जुर्माना, सीनियर कॉमर्शियल मैनेजर ने की कार्रवाई – Raipur News

Author name

April 22, 2025


रेलवे में खानपान की गड़बड़ियों और अनधिकृत वेंडरों पर अब सख्ती शुरू हो गई है। रायपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश त्रिवेदी ने तिरुनेलवेली एक्सप्रेस और दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस सहित रायपुर और दुर्ग स्टेशन पर औचक निरीक्षण कर अनियमितताओं की पो

.

निरीक्षण के दौरान कुल 4 अनधिकृत वेंडर पकड़े गए, जिनमें से 3 पर लगेज से जुड़ा फाइन भी लगाया गया। प्लेटफॉर्म पर ट्रॉली घुमाते पकड़े जाने पर एक वेंडर पर ₹5000 का जुर्माना ठोका गया, जबकि नियमानुसार वे सिर्फ जनरल कोच के सामने ही सामग्री बेच सकते हैं।

रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन में कार्रवाई की गई

रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन में कार्रवाई की गई

खाना, कूलिंग, और साफ-सफाई में मिली गड़बड़ी

इंस्पेक्शन के दौरान 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस और 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस में भोजन, कूलिंग और अन्य सुविधाओं की गड़बड़ियां सामने आईं। एक ही ट्रे में वेज-नॉनवेज परोसे जाने के मामले में एक फूड प्लाज़ा पर ₹5000 का फाइन लगा।

स्टेशन पर लगाए गए मिस्टिंग सिस्टम के नोजल खराब मिले, ठंडा पानी महंगे दामों में बेचा जा रहा था और वेटिंग हॉल व प्लेटफॉर्म पर तापमान मापने के उपकरणों से तापमान भी चेक किया गया। यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए प्रशासन ने आवश्यक प्लानिंग की बात कही।

पकड़े गए बिना टिकट यात्री और अवैध सामान बेचने वाले

इंस्पेक्शन में बिना टिकट यात्रा करते किन्नर और दृष्टिबाधित व्यक्ति के नाम पर पान-गुटखा, तंबाकू बेचने वाले लोग भी पकड़े गए। 7-8 स्टॉल्स पर जाकर बेबी फूड उपलब्धता की भी जांच की गई, लेकिन यह मौजूद नहीं मिला।

स्टेशनों पर भारी जुर्माना, चेतावनी भी

  • रायपुर स्टेशन पर खानपान की अनियमितताओं में ₹37,000 का जुर्माना
  • दुर्ग स्टेशन पर अलग-अलग मामलों में ₹64,000 का फाइन
  • कुल जुर्माना ₹1,01,000

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश त्रिवेदी ने सभी निरीक्षकों और वेंडरों को सख्त हिदायत दी है कि भविष्य में इस तरह की अनियमितता मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। सभी केटरिंग संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि बिना प्लेटफॉर्म परमिट खाद्य सामग्री की बिक्री नहीं की जाएगी।



Source link