Recovery in the name of passing the open school exam | ओपन स्कूल परीक्षा में पास कराने के नाम पर वसूली: कोंडागांव के स्कूल प्रिंसिपल ने छात्रों से मांगे पैसे, DEO ने जारी किया नोटिस – Kondagaon News

Author name

April 2, 2025



ओपन परीक्षा में कोंडागांव के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्रों से पैसे मांगने का आरोप

कोंडागांव के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मोहलई में स्कूल के प्रिंसिपल पर ओपन स्कूल परीक्षा में छात्रों को पास कराने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगा है। मामला तब उजागर हुआ जब वाट्सएप पर इस संबंध में मैसेज वायरल हुए।

.

छात्रों और अभिभावकों द्वारा इस मामले की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) भारती प्रधान ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया और मामले की जांच के लिए विशेष समिति गठित की है।

जांच टीम करेगी रिपोर्ट पेश

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता और ईमानदारी सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनियमितता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो प्राचार्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश

छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। वे निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं से छात्रों का भविष्य प्रभावित होता है। जांच समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।



Source link