कोंडागांव जिले में शुक्रवार रात हुई दो घंटे की बारिश ने किसानों और प्रशासन दोनों को राहत दी है। जिले में लो वोल्टेज की समस्या से परेशान किसान लगातार आंदोलन कर रहे थे।
.
किसान बड़े पैमाने पर गर्मी की फसल, विशेषकर मक्का की खेती कर रहे हैं। इसके लिए कई किसानों ने ट्यूबवेल का खनन करवाया है। एक साथ कई बोर चालू होने से वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही थी।
लो वोल्टेज के कारण पंप नहीं चल पा रहे थे, जिससे सिंचाई में परेशानी हो रही थी और फसलें सूख रही थीं। जो अचानक आई बारिश के बाद फसलों को भरपूर पानी मिल गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, जिले में आज शाम भी बारिश की संभावना है।

कोंडागांव जिले में हुई दो घंटे की बारिश ने किसानों को राहत दी है
विद्युत सब स्टेशन के लिए भेजा प्रस्ताव
प्रशासन का कहना है कि आने वाले समय में वोल्टेज की समस्या नहीं होगी। विद्युत सब स्टेशन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
बारिश से फसलों को राहत मिली
किसानों का कहना है कि बीती रात की बारिश से फसलों को राहत मिलेगी। हालांकि, आने वाले दिनों में और बारिश की आवश्यकता होगी। किसानों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि वह इस दौरान अपनी तैयारियां पूरी कर ले।