Review of applications for Sushasan Tihar in Surajpur | सूरजपुर में सुशासन तिहार के आवेदनों की समीक्षा: कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली जानकारी, लंबित आवेदनों के निराकरण के निर्देश – Surajpur News

Author name

April 29, 2025


सूरजपुर कलेक्टर ने सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की।

सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिला संयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की।

.

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर आवेदन लंबित न रहे। साथ ही निराकृत प्रकरणों की ऑनलाइन प्रविष्टि अनिवार्य रूप से की जाए। सुशासन तिहार के आवेदनों की नियमित निगरानी के लिए प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है।

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा के तहत आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की प्रगति पर चर्चा हुई। अटल डिजिटल सुविधा केंद्र (सीएससी सेंटर) को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी, सभी एसडीएम और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को भी नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।



Source link