
धमतरी में पुलिस अधीक्षक ने थाने का औचक निरीक्षण किया।
छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस अधीक्षक ने थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गिरफ्तारी वारंट की तामीली नहीं होने का मामला सामने आया। इस पर एसपी ने थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
.
एसपी ने थाने में मौजूद कर्मचारियों को कार्यप्रणाली को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गिरफ्तारी वारंट की तामीली की समीक्षा की। एसपी ने कहा कि लंबित वारंट की तामीली समय पर होनी चाहिए। इससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी
धमतरी जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज सिंह परिहार लगातार थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे गंभीर मामलों की स्थिति, लंबित अपराधों, मर्ग और शिकायतों की समीक्षा किया। इसके साथ ही उन्होंने “सुशासन त्योहार” के तहत प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश भी दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान दुगली थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रकाश नाग को एक गिरफ्तारी वारंट तामील न करने पर एसपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसपी परिहार ने थाने में कार्य संचालन को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए।
– एसपी ने सभी विवेचकों से लंबित मामलों की जानकारी ली और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
– लंबित अपराध, मर्ग, शिकायतों और प्रकरणों की केस डायरी को गहराई से अध्ययन करने और अद्यतन रखने को कहा गया।
– अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस टीम को सतर्क और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए।
– फरार आरोपियों और आपराधिक तत्वों के विरुद्ध अधिकतम प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने दुगली थाने के रोजनामचा, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, अपराधियों की सूची और लंबित मामलों की विस्तार से जांच की। उन्होंने बीट सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू करने, और क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।