Stock of banned wood found in Balod | बालोद में प्रतिबंधित लकड़ियों का भंडार मिला: वन विभाग ने देवांगन सॉ मिल को किया सील, 5.5 घन मीटर काष्ठ जब्त – Balod News

Author name

May 2, 2025


बालोद जिले में गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम कांदुल स्थित देवांगन सॉ मिल में वन विभाग की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम कांदुल स्थित देवांगन सॉ मिल में वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। टीम को मिल में प्रतिबंधित लकड़ियां मिली।

.

उपवन मंडल अधिकारी डिंपी बैंस के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 5.5 घन मीटर काष्ठ जब्त किया गया। जब्त काष्ठ को वन मंडल कार्यालय ले जाया गया है। विभाग ने मिल को सील कर दिया है।

लगातार मिल रही थी शिकायत

वन विभाग को देवांगन मिल के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन मिलों में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ दूर-दराज से भी लकड़ियां चिरान के लिए लाई जाती हैं।

बालोद जिले में वन विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद प्रतिबंधित लकड़ियों की कटाई जारी है। विकासखंड मुख्यालय और अंदरुनी ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा लकड़ी की तस्करी होती है।

लगातार हो रही कार्रवाई

उपवन मंडल अधिकारी ने बताया कि विभाग पूरे जिले में निरीक्षण कर रहा है। लकड़ी के परिवहन पर भी नजर रखी जा रही है। इस वर्ष अब तक तीन सॉ मिलों को सील किया जा चुका है। विभाग की जांच जारी है।



Source link