Successful cultivation of oil palm in Kondagaon | कोंडागांव में ऑयल पाम की सफल खेती: 20 एकड़ में 1.10 लाख पौधे लगे; अगले साल 150 एकड़ में होगा विस्तार – Kondagaon News

Author name

April 10, 2025


कोंडागांव में पॉम ऑयल की खेती की जा रही है।

कोंडागांव में नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल्स-ऑयल पाम योजना के तहत खेती की जा रही है। बुधवार को राष्ट्रीय स्तर की टीम ने इसका मूल्यांकन करने पहुंची। टीम ने बदलगांव, कसहाभाठा और सिवाही केशलाकला क्षेत्रों का दौरा किया।

.

भारत सरकार के कमिश्नर एंड मिशन लीडर डॉ. यू. एस. बिचारे ने बताया कि नर्सरी में 20 एकड़ क्षेत्र में 1,10,000 पौधे लगाए गए हैं। इनमें से 20,000 स्प्राउटेड पौधे हैं। अगले साल तक इसे बढ़ाकर 150 एकड़ में विस्तार करने की योजना है।

आईसीएआर-आईआईएचआर के डॉ. जे. पी. सिंह ने पौधों की वृद्धि को संतोषजनक बताया। उन्होंने मिट्टी परीक्षण और उर्वरक उपयोग में सुधार की सलाह दी।

राष्ट्रीय स्तर की टीम ऑयल पाम योजना के तहत खेती का मूल्यांकन करने पहुंची

राष्ट्रीय स्तर की टीम ऑयल पाम योजना के तहत खेती का मूल्यांकन करने पहुंची

150 एकड़ में विस्तार की योजना

टीम लीडर डॉ. ए. के. शिवहरे के मुताबिक, साल 2022-23 और 2023-24 में 100 एकड़ में रोपण कार्य पूरा हुआ है। अब आगामी वर्ष में 150 एकड़ में विस्तार की योजना है। साल 2021-22 में लगाए गए पौधों की वृद्धि अच्छी है।

बिजली की नियमित आपूर्ति के निर्देश

बिजली की अनियमित आपूर्ति से कुछ समस्याएं हो रही हैं। इसके समाधान के लिए उद्यान विभाग को निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में भारत नेताम, सुभाष आयामबोरे, रामसेन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



Source link