Suicide after a dispute with boyfriend on video call | वीडियो कॉल पर प्रेमी से विवाद के बाद सुसाइड: बिलासपुर के नाबालिग ने आत्महत्या के लिए उकसाया था, पुलिस ने बाल संप्रेक्षण गृह भेजा – Chhattisgarh News

Author name

April 12, 2025


कोरबा में युवती ने आत्महत्या से पहले नाबालिग प्रेमी को वीडियो कॉल किया था।

कोरबा में सीएसईबी चौकी क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती राधिका साहू के आत्महत्या मामले में एक नाबालिग पर मामला दर्ज किया गया। नाबालिग मृतक युवती का प्रेमी था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि सुसाइड से ठीक पहले राधिका ने अपने प्रेमी से वीडियो कॉल पर ब

.

पुलिस को घटनास्थल से मिले मोबाइल की जांच की तो अंतिम वीडियो कॉल में नाबालिग से बातचीत करने बात सामने आई। इसके बाद पुलिस नाबालिग तक पहुंची।

मृतक युवती राधिका साहू

मृतक युवती राधिका साहू

राधिका नाबालिग के साथ था अफेयर

दरअसल, राधिका कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र की रहने वाली थी और पढ़ाई छोड़कर बिलासपुर के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। वहीं उसका एक नाबालिग से अफेयर चल रहा था। दोनों वीडियो कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया के जरिए लगातार संपर्क में थे।

घटना से एक दिन पहले नाबालिग बाइक से बिलासपुर से कोरबा आया था और युवती को घर छोड़कर वापस चला गया था।

घटनास्थल पर मृतक युवती के परिजन

घटनास्थल पर मृतक युवती के परिजन

लड़की के नंबर को ब्लॉक कर दिया था

उसके बाद राधिका उसे बार-बार कॉल कर रही थी, लेकिन नाबालिग प्रेमी उसका कॉल नहीं उठा रहा था। जब राधिका नहीं मान रही थी और उसे लगातार कॉल कर रही तो बाद में उसने राधिका का नंबर ब्लॉक कर दिया।

घटना वाले दिन दोनों के बीच फोन पर तीखी बहस हुई। इस दौरान राधिका ने आत्महत्या करने की बात कही, लेकिन नाबालिग ने उसे रोकने के बजाय उसका अपमान किया। उसके इस बर्ताव से राधिका डिप्रेस्ड हो गई। इसी बात से नाराज होकर उसने घर पर पाइप के एंगल में फांसी लगाकर जान दे दी थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

बुरे बर्ताव से युवती ने की आत्महत्या

साइबर सेल की जांच में साफ हुआ कि किशोर का बर्ताव गलत तो था ही। साथ ही इस बुरे व्यवहार से उसने राधिका पर मानसिक दबाव बनाने के साथ उसे आत्महत्या के लिए भी उकसाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत और सबूतों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया।

पूछताछ में नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।

…………………………………………….

क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

VIDEO कॉल पर बातकर फंदे पर झूली युवती:ब्यूटी-पार्लर में करती थी काम, बाइक से घर छोड़ने आया था युवक; कमरे में जाकर लगाई फांसी

कोरबा में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ने की आत्महत्या

कोरबा में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ने की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवती ने लड़के से VIDEO कॉल पर बात करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवती को एक युवक घर के पास बाइक से छोड़कर गया था, तभी से युवती डिप्रेशन में थी। मामला CSEB चौकी के 15 ब्लॉक क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link