सुशासन तिहार के तहत लगाए जा रहे शिविर
छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तहत 8 अप्रैल से लगाए जा रहे शिविरों में अजीब मांग वाले आवेदन भी मिल रहे हैं। सरगुजा जिले के मैनपाट में एक युवक ने शिविर में आवेदन दिया है कि उसकी ससुराल और हॉट बाजार दूर है। उसे ससुराल एवं हॉट बाजार जाने के लिए बाइक दिलाई
.
छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार की शुरुआत की गई है। पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक गांवों में शिविर लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं। सुशासन तिहार में मैनपाट ब्लॉक के कदनई पंचायत के युवक अजेश कुमार ठाकुर ने आवेदन देकर अपने लिए बाइक मांगी है, ताकि वह ससुराल और हॉट बाजार जा सके। सुशासन तिहार के शिविर में युवक का आवेदन जमा भी हो गया है।

सुशासन तिहार में युवक ने दिया आवेदन
दूर है ससुराल व बाजार युवक ने आवेदन में लिखा है कि उसे ससुराल जाने एवं हॉट बाजार जाने के लिए एक बाइक की आवश्यकता है, क्योंकि उसके गांव से ससुराल एवं हॉट बाजार दूर है। आवेदन में संबंधित विभाग का नाम छत्तीसगढ़ शासन ऑटो एजेंसी लिखा गया है। यह आवेदन 10 अप्रैल को कदनई पंचायत के शिविर में जमा किया गया है।
आवेदक अगेश कुमार ठाकुर ने बताया कि उसकी शादी नवानगर दरिमा के पास गांव में हुई है। बाजार भी दूर है, जहां जाने में दिक्कत होती है, इसलिए बाइक की मांग शासन से की है। अगेश कुमार ठाकुर ने पांचवीं तक पढ़ाई की है और स्वयं खेती का काम करता है। उसने यह आवेदन एक परिचित युवक ने लिखवाना बताया है।
सीईओ बोले-आवेदन मिला, लेकिन प्रावधान नहीं मैनपाट जनपद सीईओ कुबेर सिंह ने कहा कि ऐसा आवेदन मिला है। आवेदन को निराकरण के लिए भेजा जाएगा। हालांकि ऐसा कोई प्रावधान किसी योजना में नहीं है। आवेदन में तकनीकी त्रुटियां भी हैं। छत्तीसगढ़ शासन ऑटो एजेंसी नाम का कोई विभाग नहीं है।
कलेक्टर पहुंचे मैनपाट शिविरों में सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर रविवार को मैनपाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिसरपानी, लुरेना, सरभंजा, केसरा और कुदारीडीह पहुंचे और सुशासन तिहार के शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और ग्रामीणों से संवाद कर सुशासन तिहार की जानकारी दी। उन्होंने डयूटी में लगाए गए अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों की से सहज संवाद करें व आवेदन भरने में सहयोग करें।