Teachers themselves gave mobiles, books to the children and made them copy | ये कैसी परीक्षा…: शिक्षकों ने ​ही बच्चों को दे दिए मोबाइल, किताबें, कराई नकल – Jagdalpur News

Author name

April 4, 2025



जिले में पांचवी-आठवीं की वार्षिक परीक्षा इस बार बोर्ड की तर्ज पर हो रही है। मालूम हो कि साल 2010 के बाद पहली बार पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। परीक्षाओं के बीच बकावंड ब्लॉक के तारागांव प्राथमिक शाला में खुलेआम नकल करवाने क

.

कुछ छात्रों को शिक्षकों ने अपना मोबाइल देकर उन्हें नकल करने में मदद की, वहीं कुछ बच्चों को गाइड भी दे दी गई। इसके अलावा कुछ बच्चों को शिक्षक खुद ही सवालों के जवाब बताते चले गए। बड़े पैमाने पर यहां चल रही नकल को केंद्राध्यक्ष सुखूराम मौर्य ने सिरे से खारिज कर दिया है। मामले की बीईओ ने आंतरिक जांच करवाई, जिसमें नकल की पुष्टि हुई है।

जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया है। इधर, जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने बकावंड बीईओ और बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने नकल में शामिल शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

ड्यूटीरत शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही बीईओ श्रीनिवास मिश्रा ने इसकी आंतरिक जांच करवाई। जांच में फोटो और वीडियो मिलने के बाद उन्होंने जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया है। इसके साथ ही संस्था में परीक्षा संपन्न करवाने ड्यूटीरत शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा भी बीईओ ने अपने प्रतिवेदन में की है। इधर, मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ और बीआरसी से पूरे मामले पर जवाब मांगा है।



Source link