Telangana doctor commits suicide in Raipur AIIMS | रायपुर AIIMS में तेलंगाना के डॉक्टर ने लगाई फांसी: पर्दे के कपड़े को फंदा बनाकर झूला, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी मम्मी-पापा, वर्क प्रेशर है – Chhattisgarh News

Author name

May 5, 2025


रायपुर AIIMS में तेलंगाना के डॉक्टर ने रविवार को सुसाइड कर लिया। डॉक्टर की उम्र महज 26 साल थी। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि, वर्क प्रेशर है, सॉरी मम्मी पापा। इसके बाद उसने अपने कमरे में लगे पर्दे का फंदा बनाया और सीलिंग के सहारे झूल गया।

.

इस मामले में फिलहाल आमानाका पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है। आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि डॉक्टर का नाम ए रवि कुमार था। वह एम्स में एमडी फॉरेंसिक साइंस का स्टूडेंट था। शनिवार को उसके दोस्त ने उसे फोन किया था, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।

डॉक्टर ने पर्दे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

डॉक्टर ने पर्दे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

सुसाइड नोट में लिखा-वर्क प्रेशर

फोन नहीं उठाने पर दोस्त को शक हुआ। तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस डॉक्टर के कमरे में पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो उसकी लाश सीलिंग से लटक रही थी। डॉक्टर ने पर्दे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर के पास पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें वर्क प्रेशर और सॉरी मम्मी पापा लिखा है। घटना के बाद पुलिस ने घर वालों को सूचना दे दी है। पुलिस से कहना कि लाश पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दी जाएगी। जांच जारी है लिहाजा सुसाइड नोट सार्वजनिक नहीं किया गया है।

डॉक्टर का नाम ए रवि कुमार था। वह एम्स में एमडी फॉरेंसिक साइंस का स्टूडेंट था।

डॉक्टर का नाम ए रवि कुमार था। वह एम्स में एमडी फॉरेंसिक साइंस का स्टूडेंट था।

पिछले हफ्ते छुट्टी से आया था वापस

बताया जा रहा है कि मृतक रवि 18 अप्रैल को अपने घर गया था 27 अप्रैल को छुट्टी से वापस आया था। उसकी घरवालों से अंतिम बातचीत 2 मई को हुई थी। परिवार में डॉक्टर का एक भाई, एक बहन और माता-पिता हैं। परिवार मूल रूप से तेलंगाना के आदिलाबाद का रहने वाला है।

……………………………………………

क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

मरने से पहले पत्नी से की बात..फिर लगाई छलांग,VIDEO:बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से कूदा, पैर-रीढ़ की हड्डियां टूटीं;नौकरी की तलाश में आया था

रायपुर के बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली है।

रायपुर के बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली है।

रायपुर के बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से बुधवार को एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली है। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है युवक ने मरने से पहले फोन पर अपनी पत्नी से बात की थी। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link