बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत।
बिलासपुर में 11 दिन के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। रविवार शाम को आंधी-तूफान, तेज हवाओं के साथ मौसम ने करवट ली, जिसके बाद रात में तेज बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया।
.
वहीं, 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलते कई जगह पेड़ धराशायी हो गए, जिसके चलते शहर की बिजली आपूर्ति बाधित रहा। देर रात तक अलग-अलग इलाकों में बिजली बंद होने से लोग परेशान होते रहे।
रविवार को पारा 38.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम रहा। इससे पहले लगातार तापमान बढ़ रहा था। करीब 11 दिनों के तापमान में 24 घंटे के भीतर 4.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। आज भी बारिश और अधेड़ चलने के आसार है।

दोपहर में बदली के बाद भी धूप का तेज कम नहीं हुआ और लोग गर्मी से बेहाल नजर आए।
धूप की तपिश खत्म
सुबह से ही मौसम में बदलाव नजर आया। इस दौरान हल्के बादल छाए रहे। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ धूप की तपिश तेज हो गई और दोपहर में गर्म हवाएं चलने लगी। आसमान में छाए बादलों की वजह से धूप का असर कम रहा। फिर शाम को तेज हवाएं चलने लगी। तेज अंधड़ के साथ मेघ गर्जना हुई और हवाएं ठंडी हो गई।
पिछले कुछ दिनों से लगातार दोपहर में गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों से सन बर्न के हालात बन गए थे। गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों को बड़ी राहत मिली। अंधड़ के बाद राहत की बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंड छा गई।

आंधी-तूफान से कई जगह गिरे पेड़, बिजली सप्लाई रहा बाधित।
आंधी-तूफान से गिरे पेड़, बिजली सप्लाई बंद
अचानक मौसम बदलने का असर बिजली सप्लाई पर दिखा। आंधी-तूफान के चलते सकरी, उसलापुर, सिरगिट्टी, रेलवे परिक्षेत्र, मंगला और कोनी के साथ ही सरकंडा क्षेत्र में पेड़ गिरने की वजह से बिजली व्यवस्था चरमरा गई।
इसके चलते देर रात तक शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली बंद रही। जिससे शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
फ्लैक्स और होडिंग गिरने से टूटा तार
मंगला चौक क्षेत्र में एक बड़ा फ्लैक्स हवा की तेज रफ्तार में उड़कर सीधे 33 KV बिजली तार पर जा गिरा। इससे ना केवल उस इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हुई, बल्कि आसपास के क्षेत्रों की लाइनें भी प्रभावित हो गईं।
वहीं, मिनोचा कालोनी में एक पेड़ की भारी डाल टूटकर सीधे बिजली के तारों पर गिर गई, जिससे तार क्षतिग्रस्त हो गए और पूरे मोहल्ले की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस क्षेत्र में शाम से लेकर देर रात तक बिजली बंद रही, जिससे उपभोक्ता परेशान रहे।
पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में द्रोणिका के रूप में 77 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका विदर्भ से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक निम्न दाब का द्रोणिका उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके प्रभाव से मौसम में बदलाव हुआ।
आज भी अंधड़ और बारिश का अनुमान
बिलासपुर सहित प्रदेश में 28 अप्रैल को एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना है। एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, ओला वृष्टि होने और वज्रपात हो सकता है।
अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आएगी। बता दें कि अभी दो से चार दिनों तक मौसम में ऐसे ही बदलाव नजर आ सकता है। शाम के समय तेज हवाएं चलेंगी।