The condition of nursing center in Kondagaon is dilapidated, students are in panic | कोंडागांव के नर्सिंग सेंटर का हाल जर्जर दहशत में छात्राएं: 115 छात्राएं मांग रही सुरक्षित भवन, एक बुजुर्ग महिला गार्ड और रसोइया के भरोसे चल रहा सेंटर – Kondagaon News

Author name

April 21, 2025


कोंडागांव के शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में 115 छात्राएं असुरक्षित माहौल में पढ़ाई करने को मजबूर

कोंडागांव के शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में 115 छात्राएं असुरक्षित माहौल में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। छात्राओं ने प्रशासन से या तो ट्रेनिंग सेंटर को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने या उन्हें घर भेजने की मांग की है।

.

भवन की स्थिति अत्यंत खराब है। बारिश में छत से पानी टपकता है। दीवारों में सीलन है। हाल ही में एक पेड़ की डाली गिरने से कुछ छात्राएं घायल हुई हैं।

सेंटर में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। छात्राएं पीने का पानी पास के हैंडपंप से लाती हैं। 115 छात्राओं के लिए केवल एक बुजुर्ग महिला रसोइया है। कई बार छात्राओं को खुद भोजन बनाना पड़ता है।

शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ कोई समाधान

सुरक्षा व्यवस्था भी नाममात्र की है। छात्रावास में सिर्फ एक बुजुर्ग महिला गार्ड तैनात है। पहले भी परिसर में असामाजिक तत्व घुस चुके हैं। तहसीलदार मनोज रावटे ने बताया कि इस घटना की जांच कर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी गई थी।

प्रिंसिपल अनीता सोनी के अनुसार समस्याओं से जुड़ी शिकायतें कई बार प्रशासन को दी गई हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। छात्राएं लगातार घर जाने की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि प्रशासन के आश्वासनों पर अब भरोसा नहीं रहा। पढ़ाई की बजाय उनका ज्यादा समय इन समस्याओं से जूझने में बीत रहा है।



Source link