The new SP of Dhamtari took charge | धमतरी के नए SP ने संभाला कार्यभार: सूरज सिंह परिहार बने जिले के 20वें पुलिस अधीक्षक; अपराध नियंत्रण पर दिया जोर – Dhamtari News

Author name

April 22, 2025



धमतरी के नए SP सूरज सिंह परिहार ने कार्यभार संभाला।

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नए SP के रूप में सूरज सिंह परिहार ने पदभार ग्रहण किया। वे जिले के 20वें पुलिस अधीक्षक हैं। मंगलवार को कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

.

पदभार ग्रहण करने के बाद परिहार ने जिले के थानों और चौकियों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराधों की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही सभी मामलों में तुरंत कार्रवाई करने को कहा।

नए एसपी के एक्शन मोड में आते ही पुलिस विभाग में सक्रियता बढ़ गई है। उन्होंने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया है।

2015 बैच के अधिकारी है सूरज सिंह परिहार

सूरज सिंह परिहार ने बेसिंग पुलिसिंग को पुख्ता करने और अपराधों की रोकथाम और निराकरण करने की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। बता दे कि सूरज सिंह परिहार साल 2015 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है।

GPM जिले में SP थे

इसके पहले कोरिया जिला एवं नए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पहले पुलिस अधीक्षक और राज्यपाल एडीसी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।

पदभार के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसडीओपी. नगरी) शैलेंद्र पांडेय, डीएसपी मीना साहू, मोनिका मरावी, एसडीओपी रागिनी मिश्रा, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा सहित सभी राजपत्रित अधिकारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।



Source link