The thieves first smoked marijuana after entering the tea stall, then stole cigarettes, gutkha and cash | धमतरी में अजीब चोरी: टी स्टॉल में घुसकर पहले गांजा पिया, फिर सिगरेट-गुटखा और नकदी ले उड़े चोर – Dhamtari News

Author name

April 21, 2025


धमतरी में चोरों ने टी स्टॉल में गांजा पीकर की चोरी

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक अजीब चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने एक टी स्टॉल को निशाना बनाया। चोर पीछे की जाली तोड़कर दुकान में घुसे। सबसे पहले उन्होंने दुकान में ही गांजा पिया। इसके बाद दुकान से सिगरेट, गुटखा और नकदी लेकर फरार हो गए।

.

घटना जुलाई माता मंदिर के पास स्थित एक टी स्टॉल की है, जो विंध्यवासिनी मंदिर के बगल में है। दुकानदार कुणाल मिश्रा ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पहुंचे, तो ताला बाहर से बंद था लेकिन पीछे की जाली टूटी हुई थी। दुकान के भीतर घुसकर अज्ञात चोरों ने करीब 4,000 रुपए का सामान और 600 रुपए नकद चोरी कर लिया।

गांजा पीकर की चोरी, फिर सामान किया अस्त-व्यस्त

दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान के अंदर बैठकर गांजा और सिगरेट पी, जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जब दुकान खोली गई तो अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। उन्होंने सिटी कोतवाली थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि चोरी की जांच की जा रही है, और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। आए दिन लोग वहां गांजा पीते हैं और छोटी दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करते हैं।

दुकानदारों ने इलाके में गश्त बढ़ाने और ठोस कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का अंदेशा है कि इस वारदात में करीब तीन चोर शामिल हो सकते हैं।



Source link