: The whole country is united against terrorism, there was a festive atmosphere | एयर स्ट्राइक: : आतंकवाद के विरोध में पूरा देश एकजुट, दिखा जश्न का माहौल – Raipur News

Author name

May 7, 2025



साय, साव, बैज, बृजमोहन, सिंहदेव ने की सेना की तारीफ

.

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने भारतीय सेना ने पकिस्तान और पीओके एयरस्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस पूरा देश जश्न मना रहा है। भारत की इस सफलता के बाद राजनीतिक दल के नेताओं ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे देश का जनमानस सेना के साथ है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “हर हर महादेव, वंदे मातरम। वहीं उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जो बातें देश की जनता से कही थी उसे कल रात पूरा कर दिया। पूरे देश की इच्छा यही थी और आतंकवाद के मामले में पूरा देश एक साथ खड़ा है।

वहीं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि “चुन चुन कर बदला लिया जाएगा। इसी तरह वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पटाखे फोड़कर भारत माता की जय के नारे लगाए। जबकि पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंक के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब दिया है। पूरा देश भारत के वीर जवानों के साथ खड़ा है। जय हिंद!

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारत बदला लेना जानता है। जिन बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया, जिन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया, उनका बदला ले लिया गया है। भारत माता की जय ! जय भारत की सेना! पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी सोशल मीडिया पोस्ट पर भारतीय सेना के रुख का समर्थन किया। भारत ने पाकिस्तान और पीओके से आने वाले आतंकवाद के खिलाफ अडिग और निर्णायक रुख अपनाया है। राष्ट्रीय हित से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

सेना के पराक्रम के लिए देशवासी सदैव आभारी रहेंगे: अकबर

पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर ने कहा कि देशवासी भारतीय सेना के पराक्रम के लिए सदैव उसके आभारी रहेंगे। आतंकी ठिकानों पर हमला पहलगाम में जान गंवाने वाले 26 बेकसूर नागरिकों को न्याय दिलाने किया गया है। इससे उन लोगों को भी न्याय मिलेगा जो पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद के कारण पीड़ित रहे हैं। भारत की इस कार्यवाही से पाकिस्तान को सबक मिलेगा।



Source link