Theft revealed at three different places in Dhamtari | धमतरी में तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी का खुलासा: रेकी कर 25 मिनट में वारदात, IPL सट्टे में उड़ाए पैसे; 4 आरोपी गिरफ्तार – Dhamtari News

Author name

April 30, 2025



धमतरी में तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के धमतरी में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। चोर पहले रेकी करते थे और फिर मात्र 25 मिनट में वारदात को अंजाम देते थे। चोरों ने कुछ जगहों पर नकाब पहनकर चोरी की, तो कहीं सूने मकानों को निशाना बनाया।

.

सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीरें कैद हो गईं, जिससे पुलिस ने उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की। जांच में पता चला कि चोरों ने चुराए गए पैसों का इस्तेमाल आईपीएल में सट्टेबाजी के लिए किया।

पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी समेत कुल 6 लाख 35 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया गया है।

चोरों ने जमकर मचाया उत्पात

दरअसल, धमतरी जिले के तीन थाना क्षेत्रों में बीते दिनों चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। सुनसान मकानों को निशाना बनाकर नकबजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी। इन मामलों में भखारा थाना पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो आरोपी चोरी का सामान खरीदने और बेचने में भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले रेकी करते थे और फिर मौका देखकर ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देते थे।

23 अप्रैल को ग्राम कुर्रा स्थित एक सुनसान मकान से 46 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए नकद चोरी किए गए थे। घर के मालिक के लौटने पर जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके अगले ही दिन यानी 24 अप्रैल को सिरकट्टा (थाना दुगली) में 1 लाख 45 हजार की नकबजनी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक

पुलिस ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर घूमते नजर आए। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर मुखबिर तैनात किए गए और अंततः उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान देवनारायण सारथी उर्फ झब्बू (निवासी नारी, थाना कुरूद) और लोकेश साहू (निवासी कोकड़ी) के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने न केवल हालिया चोरी की वारदातें, बल्कि अगस्त 2024 में सम्बलपुर (थाना नगरी) में भी एक चोरी की घटना को कबूल किया है।

चोरी के गहने खरीदने वाले भी गिरफ्तार

आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए जेवर टिकरापारा (रायपुर) और नवापारा-राजिम में बेचे गए थे। प्राप्त रकम को उन्होंने आपस में बांटकर खाने-पीने, जुआ और आईपीएल सट्टा खेलने में खर्च कर दिया। पुलिस ने उनके पास से 58 हजार रुपए नकद, चोरी में इस्तेमाल पल्सर बाइक और सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं। साथ ही, चोरी का माल खरीदने वाले दो सर्राफ सोनराज सोनी (नवापारा-राजिम) और विश्वजीत दलाई (रायपुर) को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गौरतलब है कि मुख्य आरोपी देवनारायण सारथी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी और जुआ एक्ट के कई मामले धमतरी जिले में दर्ज हैं, वहीं लोकेश साहू को गरियाबंद जिले में भी चोरी के मामले में पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अब आरोपियों के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और शेष संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।



Source link