There was no mortuary, the body was lying in the open for 15 hours | मॉर्चुरी नहीं, 15 घंटे तक खुले में पड़ा रहा शव: अस्पताल में पूरी रात परिजनों ने की शव की रखवाली,सड़क हादसे में हुई थी मौत – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News

Author name

April 16, 2025


बेलबहरा के सरकारी अस्पताल में मॉर्चुरी (शवगृह) की सुविधा नहीं होने के कारण एक महिला का शव 15 घंटे तक खुले में पड़ा रहा

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में मनेन्द्रगढ़ जनपद के बेलबहरा ग्राम पंचायत के सरकारी अस्पताल में मॉर्चुरी (शवगृह) की सुविधा नहीं होने के कारण एक महिला का शव 15 घंटे तक खुले में पड़ा रहा। परिजनों को पूरी रात शव की निगरानी करनी पड़ी।

.

NH-43 पर हुआ था हादसा जानकारी के अनुसार, इंद्रकुंवर नामक महिला को बेलबहरा स्थित NH-43 पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने रात में ही FIR दर्ज कर ली।

मॉर्चुरी नहीं, शव खुले में रखा गया

मृतका के परिजन पोस्टमार्टम की प्रतीक्षा में हैं। लेकिन सरकारी अस्पताल में मॉर्चुरी की सुविधा नहीं होने के कारण शव को अस्पताल परिसर में ही खुले में रखना पड़ा है। रात में मॉर्चुरी की सुविधा नहीं मिल पाने के कारण परिजनों को शव की रखवाली करनी पड़ रही है। काफी मशक्कत के बाद मृतक महिला का पंचनामा ही हो पाया है।

स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले के अस्पताल का यह है हाल यह घटना राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में हुई है, जो क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति को उजागर करती है। मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्हीलचेयर तक की व्यवस्था पहले नहीं थी। हाल ही में समाजसेवी पवन फरमनिया ने तीन व्हीलचेयर दान किए हैं।

इस मामले पर सीएमएचओ अविनाश खरे ने कहा, अस्पताल में फिलहाल मॉर्चुरी नहीं है। शव की निगरानी की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं आई है। मॉर्चुरी के लिए सीजीएमएससी से टेंडर स्वीकृत हो चुका है, और जल्द ही सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।



Source link