एसी कोच से 65 लाख की चोरी मामले में रेलवे पुलिस ने खुलासा किया है।
छत्तीसगढ़ में गोंदिया से रायपुर आ रही शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच से 65 लाख की चोरी मामले में रेलवे पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए सेकंड क्लास में अपनी सीटें बुक कराई थी। चोरी के बाद उन्होंने हीरे के ग
.
रेलवे एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने बताया कि 4 अप्रैल को महाराष्ट्र-गोंदिया के रहने वाले बिजनेसमैन दिनेश भाई पटेल की पत्नी हिना शिवनाथ एक्सप्रेस से रायपुर आ रही थीं। वो गोंदिया से ट्रेन पकड़ी और A-1 कोच में सवार हुई थीं। राजनांदगांव से भिलाई-3 स्टेशन के बीच उनके साथ चोरी की वारदात हुईं।

बिजनेसमैन दिनेश भाई पटेल की पत्नी हिना शिवनाथ एक्सप्रेस से रायपुर आ रही थीं।
वारदात के वक्त सुबह 4-4.30 बजे करीब राजनांदगांव पहुंची तब उनकी आंख लग गई। आधे घंटे बाद 5 बजे दुर्ग से ट्रेन छूटने के बाद उन्होंने देखा कि उनका पर्स गायब है। उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन जब पर्स नहीं मिला तो रायपुर रेलवे स्टेशन में उतरकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
महिला की शिकायत के आधार पर यह वारदात राजनांदगांव से भिलाई-3 रेलवे स्टेशन के बीच हुई है, इसलिए रायपुर में जीरो में अपराध दर्ज करने के बाद जीआरपी थाना भिलाई-3 में मामला दर्ज किया गया। शिकायत दर्ज करने के बाद रेलवे पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी।

चोरों के पास से कुछ रकम और आधार कार्ड बरामद किया गया है
65 लाख रुपए की थी हीरे की ज्वेलरी
हीना ने पुलिस को बताया कि उसके बैग में 35 लाख रुपए कीमत का एक हार, 25 लाख रुपए कीमत का दूसरा हार और लगभग 5 लाख रुपए कीमत की हीरे की चार अंगूठी सहित 65 लाख रुपए की ज्वेलरी रखी थी। इसके साथ ही पर्स में 45 हजार रुपए कैश और मोबाइल फोन भी रखा हुआ था।

रेलवे एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने बताया कि आरोपियों ने 65 लाख के हीरे के गहनों को कोलकाता में एक ज्वेलर्स को 11 लाख में बेच दिए थे।
फर्जी नाम से की थी बुकिंग
इस मामले में पुलिस ने बोगी में सवार सभी यात्रियों के बारे में छानबीन शुरू की। इसके अलावा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। जानकारी मिली कि वारदात के दिन सुरेश कुमार और मोहम्मद सलीम नाम के दो सवारियों का नाम फर्जी है। इनका असली नाम अब्दुल मन्नान और संतोष उर्फ अफरीदी है। पुलिस ने टेक्निकल इनपुट के आधार पर दोनों की लोकेशन राउलकेला ओडिसा में पाई।
कोलकाता में हीरे बेचकर ऑनलाइन रुपए लिए
पुलिस ने दोनों आरोपियों को ओडिसा से गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने 65 लाख के हीरे के गहनों को कोलकाता में एक ज्वेलर्स को 11 लाख में बेच दिए थे। ज्वेलर्स से आरोपियों को उनके 3 बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने फिलहाल बैंक अकाउंट को सीज कर दिया है। पुलिस आरोपियों को 5 दिन की रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी। जिससे पता चल सके कि यह दूसरी वारदात में शामिल थे या नहीं।