Three children drowned in a sewerage pit, 1 died | सीवरेज के गड्ढे में डूबे तीन बच्चे, 1 का मौत: आक्रोशित लोगों ने निगम के खिलाफ की नारेबाजी,एक दिन पहले भी गड्ढे में गिरा था बच्चा – Raipur News

Author name

April 13, 2025



रायपुर के गुलमोहर पार्क कॉलोनी में रविवार को नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे सीवरेज टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में तीन मासूम बच्चे डूब गए। जिसमें एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दोनों

.

यह हादसा गुढि़यारी थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद से इलाके में आक्रोश फैल गया है। नाराज़ स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की।

लापरवाही बनी हादसे की वजह

स्थानीय लोगों के अनुसार, सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदा गया गड्ढा खुला छोड़ दिया गया था। पाइपलाइन के लीकेज होने के कारण गड्ढा पानी से भर गया था। जब बच्चे पास में खेल रहे थे, तभी तीनों गड्ढे में जा गिरे। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे 5 से 7 साल की उम्र के थे।

नगर निगम की लापरवाही पर भड़के लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढा खोदने के बाद उसे किसी भी तरह से न तो ढका गया और न ही वहां कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था। हादसे के बाद लोग नगर निगम प्रशासन से जवाबदेही और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

शनिवार को भी हुआ था ऐसा ही हादसा

हादसे से एक दिन पहले शनिवार की रात भी छत्तीसगढ़ नगर स्थित शीतला मंदिर के पास एक तीन साल का बच्चा खुले गड्ढे में गिर गया था। वहां गंदे पानी की शिकायत पर नगर निगम ने गड्ढा खोदा था, जिसे खुला छोड़ दिया गया था। गनीमत रही कि सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार ने बच्चे को डूबता देख लिया और समय रहते बाइक सवार में कूदकर उसे बचा लिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।



Source link