कोंडागांव में वीर सपूतो को श्रद्धांजलि दी गई।
कोंडागांव में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शहीद दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में वीर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के चित्रों पर पुष्पमाला अर्पित की गई। दीप प्रज्वलन के बाद शहीदों के जयकारे लगाए गए।
.
बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा ने कहा कि इन महान क्रांतिकारियों का बलिदान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने बताया कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम लाखों क्रांतिकारियों के बलिदान की गाथा है।

वीर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के चित्रों पर पुष्पमाला अर्पित किया गया
23 मार्च 1931 को मिली फांसी
तीनों क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते प्राण न्योछावर कर दिए। 23 मार्च 1931 को अंग्रेजी हुकूमत ने इन तीनों वीर सपूतों को फांसी दी थी। उनकी याद में हर साल इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
शहीदों की याद में मौन श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में परिषद के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। इनमें संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव और मीडिया प्रभारी कमलेश्वर धुर्व शामिल थे। सेवारत सैनिक उमेंद्र मरकाम, सैन्य मातृशक्ति की प्रतिनिधि ममता साहा भी उपस्थित थीं।
स्वर्गीय पूर्व सैनिक समीर दत्ता की पुत्रियां बबीता और रोहिणी दत्ता ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का समापन शहीदों की याद में मौन श्रद्धांजलि के साथ हुआ।