Unique initiative of women of Sindhi community in Dhamtari | धमतरी में सिंधी समाज की महिलाओं की अनूठी पहल: चेट्री चंड्र महोत्सव से पहले हजारों महिलाओं ने निकाली भव्य स्कूटर रैली – Dhamtari News

Author name

March 29, 2025



धमतरी में सिंधी समाज की महिलाओं की स्कूटर रैली

छत्तीसगढ़ के धमतरी में सिंधी समाज की महिलाओं ने एक अनोखी पहल की है। चेट्री चंड्र महोत्सव के एक दिन पहले उन्होंने भव्य स्कूटर रैली का आयोजन किया।

.

इस रैली में समाज की हजारों महिलाएं एक समान ड्रेस कोड में नजर आईं। सभी महिलाओं ने स्कूटर पर सवार होकर झूलेलाल के जयकारों के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया।

सिंधी समाज की महिलाओं का दावा है कि भारत में सबसे पहले धमतरी जिले से ही स्कूटर रैली की शुरुआत हुई थी। यह परंपरा अब पूरे प्रदेश में फैल चुकी है। इस तरह की रैली आयोजित करने वाला धमतरी का सिंधी समाज प्रदेश में अग्रणी है।

धमतरी में भव्य स्कूटर रैली, बुजुर्ग महिलाओं को ई-रिक्शा में कराई गई शामिल

यह भव्य रैली शहर की आराध्य मां बिलाई माता मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मकई चौक पर संपन्न हुई। अंत में घड़ी चौक पर झूलेलाल साईं की महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। खास बात यह रही कि इस बार भी संगठन की सभी महिलाएं एक जैसे ड्रेस कोड में नजर आईं, जिससे एकता और संस्कृति की झलक दिखाई दी।

डीजे की धुन पर जमकर थिरकीं महिलाए

हर साल इस स्कूटर रैली को नए अंदाज में निकाला जाता है। इस बार भी महिलाओं ने बीच-बीच में रुककर डीजे की धुन पर खूब डांस किया और पूरे जोश के साथ इस आयोजन को यादगार बना दिया। स्कूटर के साथ-साथ समाज की बुजुर्ग महिलाओं को भी इस आयोजन में शामिल करने के लिए 60 से अधिक ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई, जिससे वे भी इस उत्सव का हिस्सा बन सकें।

छत्तीसगढ़ में अनूठी परंपरा

सिंध शक्ति महिला संगठन की प्रमुख पार्वती जी ने बताया कि चेट्री चंड्र पर भव्य स्कूटर रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। यह परंपरा छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 10 वर्षों से चली आ रही है और इंडिया भर में पहली बार यहीं से इसकी शुरुआत हुई। इस परंपरा को शुरू करने के तीन साल बाद ही अन्य जिलों ने इसे अपनाना शुरू किया।



Source link