Universities should have a startup-friendly environment so that students develop a problem-solving mindset: Prof. Ghosh | विश्वविद्यालयों में स्टार्टअप अनुकूल माहौल बने, ताकि छात्रों की समस्या समाधान की मानसिकता विकसित हो: प्रो. घोष – Bilaspur (Chhattisgarh) News

Author name

March 24, 2025



सीवीआयू आईटीबीआई में चल रहे पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. प्रदीप घोष रहे। उन्होंने विश्वविद्यालयों में स्टार्टअप अनुकूल माहौल तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे छात्र स

.

अकादमिक अधिष्ठाता डॉ. जयति चटर्जी मित्रा ने प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा करते हुए उन्हें छात्रों के मार्गदर्शन करने में अपने ज्ञान का उपयोग करने का आग्रह किया। प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर रविकुमार तिवारी ने पांच दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन मारुतिनंदन समाधिया व डॉ. आयुष अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।



Source link