Wage rate of MNREGA workers increased by 18 rupees | मनरेगा के श्रमिकों की मजदूरी दर 18 रुपए बढ़ी – kabirdham News

Author name

May 2, 2025


.

मनरेगा के तहत काम करने वाले पंजीकृत अकुशल श्रमिकों को अब 261 रुपए प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी। केंद्र सरकार ने मजदूरी दर बढ़ाने की अधिसूचना जारी होने पर यह आदेश जिला कबीरधाम में भी तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

जिपं सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में ग्रामीण मनरेगा के तहत मजदूरी आधारित कार्यों में लगे हैं। इन्हें प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान होता है। काम के आधार पर हर सप्ताह मजदूरी की राशि सीधे श्रमिकों के बैंक खाते में भेजी जाती है। पहले मजदूरी दर 243 रुपए प्रतिदिन थी। अब इसमें 18 रुपए की बढ़ोतरी कर 261 रुपए कर दी गई है।



Source link