महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का चारामा आगमन पर स्वागत।
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का चारामा नगर में आगमन हुआ। उन्होंने कांकेर जिले का औचक निरीक्षण किया। बस्तर प्रवेश द्वार स्थित रेस्ट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया गया।
.
भाजपा पदाधिकारियों के आग्रह पर मंत्री राजवाड़े रेस्ट हाउस पहुंचीं। जनपद अध्यक्ष जागेश्वरी भास्कर और भाजयुमो अध्यक्ष अंकित जैन समेत कई नेताओं ने गमछा और गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। रेस्ट हाउस में आतिशबाजी और जयकारों के बीच स्व-सहायता समूह की महिलाओं और विभागीय कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट किए।।

आंगनबाड़ियों में सुविधाएं बढ़ाने की मांग
मां अंगार मोती स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने रेडी टू ईट प्रोजेक्ट शुरू करने की मांग की। जैन समाज ने महिला मंडल भवन के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव रखा। जनपद अध्यक्ष ने आंगनबाड़ियों में सुविधाएं बढ़ाने और बच्चों के लिए खेल सामग्री की मांग की। मंत्री ने सभी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी और जनपद सीईओ मौजूद रहे। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।
