ग्राम छितापड़रिया में स्थापित हनुमान मंदिर में की गई तोडफ़ोड़, कलेक्टर एसपी से हुई शिकायत

Author name

March 24, 2025


मंदिर में सेवारत भक्त के साथ दुर्व्यवहार व गाली गलौज की गई। इससे क्षेत्र के लोगो में आक्रोश है। आरोपितों के उक्त कृत्य से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने धार्मिक आस्था को आहत पहुंचाने वालेे वन विभाग के कर्मचारी व जंगल समिति के अध्यक्ष के विरूद्ध उचित कार्रवाई करने व पुन: मूर्ति स्थापना की अनुमति देने की मांग की गई है

By komal Shukla

Publish Date: Fri, 22 Nov 2024 12:06:38 AM (IST)

Updated Date: Fri, 22 Nov 2024 12:06:38 AM (IST)

ग्राम छितापड़रिया में स्थापित हनुमान मंदिर में की गई तोडफ़ोड़, कलेक्टर एसपी से हुई शिकायत

HighLights

  1. हनुमान मंदिर में तोडफ़ोड़ से लोगों में आक्रोश
  2. कलेक्टर को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
  3. नई मूर्ति स्थापना किए जाने की मांग की गई है

नईदुनिया न्यूज,सक्ती: ग्राम छितापड़रिया के जंगल आंधा डोकरा टिका मौहा पेड़ के पास स्थापित हनुमान मंदिर और चबूतरा स्थल में तोडफ़ोड़ करते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। नगर के हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर एसपी से इसकी शिकायत करते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने और नई मूर्ति स्थापना किए जाने की मांग की गई है।

नगर के हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि वन विभाग के कर्मचारी व जंगल समिति के अध्यक्ष द्वारा ग्राम छितापड़रिया के जंगल आंधा डोकरा टिका मौहा पेड़ के पास प्राण प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर एवं चबूतरा मेें तोड़ फोड़ कर मूर्ति व ध्वज के साथ ही वहां रखे सभी सामान को चार पहिया वाहन में अन्यत्र ले जाया गया है। तोडफोड करने वालों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की बात कही गई है।

भैंसतरा में समिति अध्यक्ष ने किया धान खरीदी का शुभारंभ

नईदुनिया न्यूज, कोटमी सोनार : उपार्जन केंद्रों में अब धान की आवक होने लगी है। वहीं शासन द्वारा प्राधिकृत अध्यक्ष मनोनीत कर दिए गए हैं। गुरुवार को प्राथमिक सेवा सहकारी समिति मर्यादित भैंसतरा में किसानों के उपस्थिति में धान खरीदी का शुभारंभ नवनियुक्त अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार थवाईत के द्वारा किया गया।

पुष्पेंद्र थवाईत ने किसानों को सोसायटी में धान बिक्री व समय मे राशि मिल सके। किसानों से साफ सुथरा धान लाने की बात कही है। किसानों के लिए पेयजल, छाया की व्यवस्था बनाएं जिससे किसानों को सुविधा मिल सके।

इस दौरान पवन यादव, पूर्व अध्यक्ष गोपाल खांडे, सरपंच कीर्तन सिंह जगत, समिति प्रबंधक सूर्यकांत निषाद, शिव यादव, गणेश देवांगन, बलराम निषाद,कांशीराम केवट,राधेलाल कश्यप,रामदयाल निषाद,सुकदेव गेवरे, छत्तेलाल सुमन,प्रदीप यादव,परमानंद यादव, अकत कश्यप,विश्राम भारद्वाज,शिवलाल यादव, एवं क्षेत्र के किसान साथी उपस्थित थे।



Source link