चंद्रा कशर उद्योग से चोरी के मामले में फरार आरोपित शहडोल से गिरफ्तार

Author name

March 20, 2025


पुलिस चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर लगातार फरार आरोपित की पतासाजी कर रही थी। मुखबीर से सूचना मिली कि अजीत यादव मध्यप्रदेश के शहडोल के एक पत्थर खदान में पत्थर तोड़ने का काम कर रहा है। टीम गठित कर शहड़ोल भेजी गई जहां से पुलिस उसे गिरफ्तार कर लाई और छह दिसंबर को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

By komal Shukla

Publish Date: Sat, 07 Dec 2024 12:22:02 AM (IST)

Updated Date: Sat, 07 Dec 2024 12:22:02 AM (IST)

चंद्रा कशर उद्योग से चोरी के मामले में फरार आरोपित शहडोल से गिरफ्तार

HighLights

  1. उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले का रहने वाला है आरोपित युवक
  2. ब्रेकर मशीन को चेारी करने के बाद हो गया था फरार
  3. पुलिस ने शहडोल से गिरफ्तार आरोपित अजीत यादव

नईदुनिया न्यूज, जांजगीर चांपा : चंद्रा कशर उद्योग नगझर से चोरी के मामले में फरार उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के आरोपित को पुलिस ने शहडोल मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से चोरी का ब्रेकर मशीन भी जब्त किया गया है। मामला मालैखरौदा थाना का है।

थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि नगझर निवासी लोकेश चंद्रा 50 वर्ष पिता स्व मोती चंद चंद्रा गांव में ही केशर उद्योग चलाता है। क्रशर उद्योग में देवरिया (उत्तरप्रदेश) के ग्राम खैराट थाना खामपार निवासी अजीत यादव 30 वर्ष पिता अनिल यादव माइनिंग खनन कार्य के लिए पोकलेन मशीन ठेका कार्य पर लगाया था। पत्थर तोड़ने का ब्रेकर मशीन चन्द्रा केशर का लगाकर किराये से चला रहा था।

लगभग तीन-चार माह काम करने के पश्चात बरसात आने पर खनन कार्य बंद कर अन्यत्र जाने की बात कहकर अजीत यादव अपने पोकलेन मशीन में चन्द्रा केशर उद्योग का लगभग आठ लाख रूपये के ब्रेकर मशीन को चारी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट थाने में 25 मई 2022 को दर्ज कराई गई थी।

मवेशी तस्करी का फरार आरोपित युवक गिरफ्तार

नईदुनिया न्यूज, जांजगीर चांपा : मवेशी तस्करी के मामले में फरार आरोपित को पकड़ने में थाना बम्हनीडीह पुलिस को सफलता मिली है। पूर्व में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। मामला बम्हनीडीह थाना का है। पुलिस के अनुसार 13 नवंबर की सुबह बम्हनीडीह और साइबर टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन क्रमांक सीजी 07 – 3929 में मवेशी परिवहन कर ले जा रहे है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पेंड्री थाना मस्तूरी निवासी साहेब लाल कुर्रे और गंगरवा पोस्ट दबारा जिला सिवनी (मध्य प्रदेश) निवासी नफीस खान को पकड़ लिया। वहीं एक आरोपित राजा तालाब शिव मंदिर के पास रायपुर निवासी तौफिक कुरैशी उर्फ अदनान 23 साल पिता शमीम अहमद कुरैशी फरार हो गया था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 22 नग भैंसें बरामद हुईं, जिनमें से पांच भैंसों की वाहन में ही मौत हो चुकी थी। आरोपितों के विरुद्ध धारा छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ), एवं बीएनएस की धारा 325 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

आरोपित नफीश खान एवं साहब लाल कुर्रे को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं फरार आरोपित तौफिक कुरैशी उर्फ अदनान की पातासाजी की जा रही थी। पुलिस ने फरार आरोपित तौफिक कुरैशी उर्फ अदनान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।



Source link