छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट में ताला लगाकर किया प्रदर्शन

Author name

March 27, 2025


ग्रामीणों ने बताया कि राजनीतिक दवाब में प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक को हटाया गया था। दरअसल कुछ महीने पहले विद्यालय के ही कुछ बच्चों द्वारा सीसीटीवी में तोड़फोड़ किया गया था, जिसमें एक छुटभैये नेता का बेटा भी शामिल था, जिसकी जानकारी प्रभारी प्राचार्य को होने पर तोड़फोड़ करने वाले छात्रों और उसके अभिभावक को विद्यालय बुलाकर सख्त हिदायत दी गई थी।

By komal Shukla

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 12:23:18 AM (IST)

Updated Date: Fri, 15 Nov 2024 12:23:18 AM (IST)

छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट में ताला लगाकर किया प्रदर्शन

HighLights

  1. स्कूल के सामने प्रदर्शन करने के बाद डीईओ ने मानी विद्यार्थियों की मांग
  2. प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक को यथावत रखने के लिए जारी किया आदेश
  3. शासकीय उम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दी थी आंदोलन की चेतावनी

र्नइदुनिया न्यूज, बिर्रा : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा के प्रभारी प्राचार्य प्रकाश रात्रे और विज्ञान सहायक रोहित साहू को यथावत रखने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने सुबह 10 बजे से ही स्कूल गेट में ताला जड़कर प्रदर्शन करने लगे। दो घंटे तक छात्र-छात्राएं मुख्य द्वार के सामने डटे रहे।

छात्र -छात्राओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर प्रशासन हरकत में आया और सक्ती डीईओ ने प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक को यथावत रखने तत्काल आदेश जारी किया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा के प्रभारी प्राचार्य प्रकाश रात्रे और विज्ञान सहायक रोहित साहू को यथावत रखने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने डीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था

तीन दिनों में उचित कार्रवाई नहीं होने पर धरना – प्रदर्शन की बात कहीं थी। तीन दिन बीत जाने पर शिक्षकों को यथावत रखने का आदेश जारी नहीं होने पर छात्र-छात्राएं आज आक्रोशित हो गये और सुबह 10 बजे स्कूल गेट में ताला जड़कर धरना करने लगे। छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया और फिर डीईओ ने दोनों शिक्षकों को यथावत रखने आदेश जारी किया।

सक्ती डीईओ ने प्रभारी प्राचार्य प्रकाशचंद रात्रे व्याख्यात जीव विज्ञान और शिक्षक रोहित साहू विज्ञान सहायक को उनके मुल पदस्थापना से हटाकर प्रभारी प्राचार्य को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल हसौद और शिक्षक को शासकीय हाईस्कूल की चिंता सताने लगी जिससे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सक्ती पहुंचकर डीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन दिए थे और शिक्षकों को यथावत रखने की मांग की थी।

वहीं आज आक्रोशित छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक को यथावत रखने कि मांग को लेकर स्कूल में ताला जड़ दिया वहीं धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि ऐसे राजनीति करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।



Source link