जमीन बंटवारा को लेकर जानलेवा हमला, पिता पुत्र गिरफ्तार

Author name

March 25, 2025


पुलिस ने राजेश केंवट 24 वर्ष पिता बहरू केंवट और उसके पिता बहरू राम केंवट 52 वर्ष पिता अनुज राम केंवट के विरूद्ध बीएनएस की धारा 109, 296, 351(2),3 (5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने दोनों आरोपित पिता – पुत्र को 16 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सागर पाठक का येगदान रहा।

By komal Shukla

Publish Date: Sun, 17 Nov 2024 01:24:10 AM (IST)

Updated Date: Sun, 17 Nov 2024 01:24:10 AM (IST)

जमीन बंटवारा को लेकर जानलेवा हमला, पिता पुत्र गिरफ्तार

HighLights

  1. मामला शिवरीनारायण थाना का है
  2. हत्या करने की नियत से वार किया
  3. सुखदेव के सिर में गंभीर चोट लगी

नईदुनिया न्यूज, शिवरीनारायण : जमीन बंटवारा को लेकर जानलेवा हमला करने वाले पिता- पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला शिवरीनारायण थाना का है।थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि खोरसी निवासी सुखदेव केंवट 15 नवंबर की शाम 7:30 बजे के आस पास अपने घर पर था।

तभी बहरू केंवट का बेटा राजेश केंवट जमीन बंटवारा को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। गाली गलौज करने से मना करने पर वहीं खड़ी सुखदेव की पत्नी शीतला के ऊपर बोल्डर पत्थर से सिर पर हमला कर दिया जिससे उससे गंभीर चोट लगी। इतना ही नहीं राजेंश केंवट डंडा से सुखदेव की हत्या करने की नियत से सिर में लगातार वार किया।

जिससे सुखदेव के सिर में गंभीर चोट लगी और जमीन पर गिर गया। इसके बाद बीच बचाव करने आए उसके चाचा अमृत केंवट और खोलबहरा केंवट के साथ भी राजेश केंवट और उसके पिता बहरू केंवट दोनों ने मिलकर मारपीट किए।



Source link