इससे पूर्व मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 49 के अमरताल के पास हुई सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत तथा तीन लोग घायल हुए थे, वहीं बुधवार को खोखरा जेल बिल्डिंग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में अनियंत्रित ट्रक चालक द्वारा तीन लोगों को अपने चपेट में लिया था जिसमें एक महिला की मौत हुई थी वहीं दो अन्य घायल हुए थे।
By komal Shukla
Publish Date: Thu, 28 Nov 2024 11:47:18 PM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Nov 2024 11:47:18 PM (IST)

HighLights
- लगातार तीसरे दिन गई एक व्यक्ति की जान
- जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग में हुआ हादसा
- घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया
नईदुनिया न्यूज, जांजगीर चांपा : जिला मुख्यालय जांजगीर के मुख्य मार्ग में ट्रक चालक ने बाइक सवार शिक्षक को चपेट में ले लिया। हादसे में शिक्षक का सिर वाहन के चक्के के नीचे आ जाने से कुचल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय नवागढ़ में पदस्थ उच्च वर्ग शिक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप किसी काम से जांजगीर आया हुआ था। शाम को वह बाइक क्रमांक होंडा साइन क्रमांक सीजी 11 एजी 5090 पर सवार होकर शिक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप कचहरी से नेताजी चौक की ओर जा रहा था। चावल से भरे ट्रक के चालक ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी।
जिससे लक्ष्मीकांत का सिर चक्के के नीचे आ गया और कुचला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जिला अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि सडक़ हादसे रोके जा सकें।
सड़क दुर्घटना रोकने में पुलिस नाकाम
बढ़ते यातायात के दबाव के बीच जन जागरूकता के नाम पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बैठकें की जा रही हैं,ताकि सडक़ दुर्घटना पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। मगर लगातार हो रही सडक़ दुर्घटना में लगातार तीसरे दिन एक व्यक्ति की जान चली गई।