ट्रेलर की ठोकर से एक युवक की मौत, मां बेटी सहित तीन घायल

Author name

March 22, 2025


घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क में रखकर चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अकलतरा थाना प्रभारी और पुलिस बल बड़ी संख्या में पहुंच गए। ग्रामीणों ने मृतक के स्वजन को उचित मुआवजा और सड़क में ब्रेकर लगाने की मांग की है। अधिकारियों की समझाइश पर करीब तीन घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

By komal Shukla

Publish Date: Wed, 27 Nov 2024 12:34:07 AM (IST)

Updated Date: Wed, 27 Nov 2024 12:34:07 AM (IST)

ट्रेलर की ठोकर से एक युवक की मौत, मां बेटी सहित तीन घायल

HighLights

  1. ग्रामीणों ने किया एनएच में तीन घंटे तक चक्काजाम
  2. ग्रामीणों ने व्यक्त किया आक्रोश,किया प्रदर्शन
  3. युवक संजू दिवाकर के पैर के दो टुकड़े हो गए हैं

नईदुनिया न्यूज, जांजगीर चांपा : जिले के एनएच 49 में तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दिया। हादसे में जेवरा निवासी युवक संदीप खुराना की मौके पर ही मौत हो गई। वही मां, बेटी और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार जिला अस्पताल जांजगीर में किया जा रहा है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। जिसके कारण तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल गांव की है।हादसे में घायल मंजू दिवाकर ने बताया कि वह अपने पति के साथ बाहर दूसरे राज्य काम के लिए जाने वाले थे। इस बीच वह अपने मायके जाकर आने की बात कही और तीन दिन पहले मायके ग्राम जेवरा गई हुई थी। आज मंगलवार की दोपहर दो बजे जेवरा से अपने ससुराल अमरताल छोड़ने के लिए भतीजा संदीप खुराना, पड़ोसी युवक संजू आ रहे थे।

साथ में बेटी सुहानी दिवाकर भी थीं। इस दौरान बाइक में पेट्रोल डलवाकर घर की और जा रहे थे। तभी जांजगीर को ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने बाइक को जोरदार ठोकर मारी जिससे बाइक में सवार मां बेटी और दोनों युवक एक दूसरे से दूर जा गिरे। हादसे में युवक संदीप खुराना की मौके पर मौत हो गई। वहीं मंजू दिवाकर के पैर सिर पर गंभीर चोट आई तथा उसकी बेटी सुहानी के हाथ और पैर टूट गया। युवक संजू के पैर के दो टुकड़े हुए हैं उसकी हालत गंभीर है। जिसे बिलापुर रेफर किया गया है।



Source link