नमो एग्रीकल्चर रायपुर के डायरेक्टर सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

Author name

March 20, 2025


किसानों से ठगी के मामले में पुलिस ने नमो एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड खरसन चेबंर देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर रायपुर के डायरेक्टर दिनेश सरकार 36 वर्ष, अभिजात अपार्टमेंट न्यू शांतिनगर रायपुर, थाना सिविल लाईन रायपुर, कंपनी के फाइनेंस मैनेजर प्रमोद अग्रवाल 45 वर्ष महोबा बाजार, थाना सरस्वती नगर रायपुर और सेल्समेन अभिजीत बंछोर 32 वर्ष प्लाट नंबर 15 सड़क 20 दयानगर भिलाई थाना-नेवाई जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया है।

By komal Shukla

Publish Date: Thu, 05 Dec 2024 11:59:32 PM (IST)

Updated Date: Thu, 05 Dec 2024 11:59:32 PM (IST)

नमो एग्रीकल्चर रायपुर के डायरेक्टर सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

HighLights

  1. किसानों से की है तीन लाख 28 हजार की ठगी
  2. मछली व मोती पालन करने के नाम पर धोखा
  3. तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की

नईदुनिया न्यूज, जांजगीर चांपा : मछली व मोती पालन करने के लिए लोन में सब्सिडी दिलाने के नाम पर तीन लाख 28 हजार की धोखाधड़ी करने वाले रायपुर के नमो एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सहित तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए तीन आरोपितों में से दो रायपुर और एक दुर्ग का रहने वाला है। मामला कोतवाली थाना जांजगीर का है।

थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि तिलई निवासी देवप्रसाद साहू थाना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रायपुर निवासी दिनेश सरकार, प्रमोद अग्रवाल और दुर्ग निवासी अभिजीत बंछोर व उसके साथियों द्वारा नमो एग्रीकल्चर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी देवेंद्र नगर रायपुर में मछली व मोती पालन करने के लिए लोन लेने से 60 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने के नाम पर वर्ष 2023 में अलग अलग व्यक्तियों से तीन लाख 28 हजार रुपये लेकर धोखाधड़ी किया है। पैसा वापस मांगने पर वापस नहीं किया जा रहा है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपितों के विरुद्ध थाना जांजगीर में की भादवि की धारा 420, 34, 120बी, बीएनएस की धारा 318 (4), 3(5) के तहत

अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिस पर किसानों से मछली व मोती पालन के लिए लोन दिलाने के नाम पर रकम लेना स्वीकार किया। आरोपितों के कब्जे से बैंक स्टेटमेंट, कम्युटर, मानिटर, सीपीयू जब्त किया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को पांच दिसंबर को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।



Source link