एक मशीन को तो किसी तरह देवरघटा में पा गए, लेकिन दूसरी मशीन गायब थी। जिस स्थान में मशीन को जब्त किया गया था। उस स्थान में एक मशीन नहीं थी। रेत माफियाओं ने मशीन से छेड़छाड़ करते हुए दूसरे स्थान में ले गए थे और झाडियों में छिपा दिए थे। इससे सीधा अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेत माफिया जिला प्रशासन पर किस कदर हावी है।
By komal Shukla
Publish Date: Sat, 30 Nov 2024 11:58:31 PM (IST)
Updated Date: Sat, 30 Nov 2024 11:58:31 PM (IST)

HighLights
- सील की गई चैन माउंटेन मशीन को कर दिए गायब
- दो दिन पूर्व देवरघटा रेत घाट में जब्त की गई थी मशीन
- एक गायब मशीनखेजबीन के बाद देवरघटा में मिला
नईदुनिया न्यूज, जांजगीर चांपा : खनिज विभाग ने दो दिन पूर्व देवरघटरा रेत घाट में जिस चैन माउंटेन मशीन को अवैध रेत उत्खनन करते हुए पकड़ा था वह मौके से गायब हो गया है। रेत माफियाओं ने मशीन में लगाए सील को तोड़कर ले गए हैं। इससे यह साबित हो रहा है कि रेत माफिया जिला प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं। शुक्रवार को अधिकारी वाहन को खोजने निकले पर मौके पर वाहन नहीं था।
खनिज विभाग की टीम ने 22 नवंबर को महानदी देवरघटा में अवैध रेत उत्खनन पर छापामार कार्रवाई की थी। मौके पर नदी से दो चेन माउंटेन मशीन को जब्त किया था। उक्त दोनों मशीन को सील कर उसमें नोटिस चस्पा किया था। लेकिन मौके पर केवल एक मशीन दिखाई दी तो वहीं दूसरी मशीन गायब थी। खनिज अफसरों ने मौके पर जाकर देखा तो मशीन नहीं थी। जिसे देखकर खनिज अफसरों के हाथ पांव फूल गए।
दूसरी मशीन को थाने में किया सुपुर्द
एक मशीन को पाकर खनिज अधिकारियों ने मुलमुला थाने के सुपुर्द किया है। वहीं दूसरी मशीन की तलाश की जा रही है। अब पुलिस से गुजारिश की जा रही है कि मशीन मालिक की तलाश की जाए ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।
”” देवरघटा रेत घाट से 22 नवंबर को दो चेन माउंटेन मशीन जब्त किए थे। एक मशीन सुरक्षित है पर दूसरी मशीन वहां नहीं है। अब रेत माफिया का पता तब लगेगा जब वह अपनी मशीन को छुड़ाने आएगा। इसी दौरान दूसरी मशीन का सुराग लग जाएगा।
पीडी जाड़े
सहायक खजिन अधिकारी