खबर प्रकाशन के बाद बुधवार को नायब तहसीलदार चंद्रकुमार साहू, बीएमओ अकलतरा महेंद्र सोनी, अकलतरा बीपीएम और पटवारी की टीम डाक्टर के घर जांच में पहुंची। अधिकारियों ने उससे सरकारी दवाईयों उपलब्ध होने के बारे में पूछताछ की जिस पर उसने बताया कि उसका एक रिश्तेदार उपस्वास्थ्य केंद्र नैला और एक रिश्तेदार जिला अस्पताल में कार्यरत हैै जिनके माध्यम से उस तक सरकारी दवाईयां पहुंचती है।
By komal Shukla
Publish Date: Thu, 28 Nov 2024 12:12:49 AM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Nov 2024 12:12:49 AM (IST)

HighLights
- झोलाछाप डाक्टर के घर जांच में पहुंची प्रशासन की टीम
- मरीज को दी जाने वाली दवार्द में नाट फारसेल लिखा था
- सामुदायिक स्वास्थ्य अकलतरा से लाने की बात कही थी
नईदुनिया न्यूज, पामगढ़ : ग्राम पंचायत पकरिया के आश्रित ग्राम नवागांव में झोलाछाप डाक्टर के द्वारा इलाज में सरकारी दवाई का उपयोग करने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन की टीम बुधवार को डाक्टर के घर पहुंची और जांच की। नईदुनिया ने बुधवार 27 नवंबर के अंक में झोलाछाप डाक्टर कर रहा सरकारी दवाईयों से मरीजों का इलाज शीषर्क से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था।
ग्राम पंचायत पकरिया के आश्रित ग्राम नवागांव निवासी 17 वर्षीय सुनील साहू पिता मनोहर कुमार साहू, माता बृहस्पति साहू की तबीयत 19 नवंबर को खराब हो गई थी तो उसने गांव के ही झोलाछाप डाक्टर मैनेजर प्रधान को इलाज कराने के लिए बुलाया। जिस पर 20 नवंबर को डाक्टर मैनेजर प्रधान ने उसके घर जाकर उपचार किया। मरीज को उन्होंने एनएस की दो बाटल और पांच विभिन्न प्रकार के इंजेक्शन लगाएं। जिसमें स्पष्ट रूप से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सप्लाई और नाट फार सेल लिखा हुआ था।
जब इस बात की जानकारी नईदुनिया प्रतिनिधि को हुई तो उन्होंने डाक्टर से सरकारी दवाइयों के बारे में पूछा तो उसने सामुदायिक स्वास्थ्य अकलतरा से लाने की बात कही। जिससे विभाग के किसी कर्मचारी की संलिप्तता की आशंका हुई है। नईदुनिया ने बुधवार 27 नवंबर के अंक में झोलाछाप डाक्टर कर रहा सरकारी दवाईयों से मरीजों का इलाज शीषर्क से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया।
नायब तहसीलदार के साथ डाक्टर के घर जांच करने टीम गई थी। झोलाछाप डाक्टर ने पूछताछ में बताया कि उसके परिवार के सदस्य नैला स्वास्थय केंद्र से दवाइयां लेकर आए थे। उसके पास से अकलतरा सीएचसी की दवाइयां नहीं मिली है। जांच प्रतिवेदन तैयार कर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।
महेंद्र सोनी
बीएमओ, अकलतरा