हनुमान धारा से कुदरी बैराज सड़क की हालत जर्जर

Author name

March 24, 2025


बैराज में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लाखों रुपए का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बैराज में वोट की सुविधा उपलब्ध हो गई है, लेकिन बैराज आने जाने वाली नदी के दोनों तरफ की सड़क की हालत अत्यंत खराब है। जिसके कारण बैराज आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खस्ता हाल सड़क की सुध लेने वाले अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं।

By komal Shukla

Publish Date: Fri, 22 Nov 2024 12:01:45 AM (IST)

Updated Date: Fri, 22 Nov 2024 12:01:45 AM (IST)

हनुमान धारा से कुदरी बैराज सड़क की हालत जर्जर

HighLights

  1. वोटिंग की सुविधा शुरू होने के बाद बढ़ रहे पर्यटक
  2. खराब सड़क के कारणआवागमन में हो रही परेशानी
  3. नदी के दोनों तरफ की सड़क की हालत खराब है

नईदुनिया न्यूज, बलौदा : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क चांपा हनुमान धारा से कुदरी बैराज महुदा (च) सड़क की हालत जर्जर होने के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैराज में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लाखों रुपये खर्च किए गए हैं। बैराज में वोटिंग की सुविधा शुरू हो गई है।

लेकिन बैराज तक आने जाने वाली नदी के दोनों तरफ की सड़क की हालत खराब है।बलौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत कुदरी में मड़वा प्लांट के लिए हसदेव नदी में बैराज का निर्माण किया गया है, बैराज से हसदेव नदी पार बलौदा ब्लाक के बहुत से गांवों के लोगो को चाम्पा तरफ आवागमन में सुविधा मिलती है। कुदरी बैराज से महुदा सड़क तक सीसी रोड़ की हालत अत्यंत जर्जर है, सीसी रोड की गिट्टी उखड़ गई है, जगह जगह गड्ढे हो गए है।

वही महुदा च से चाम्पा हनुमान धारा डामरीकरण सड़क पूरी तरह उखड़ गया है, सड़क गड्डों में तब्दील हो गया है। यह मार्ग चाम्पा से ग्राम महुदा (च) तक जुड़ी हुई है। सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बैराज बनने के कारण इस मार्ग में आसपास के दो दर्जन से अधिक गांव के लोग आवागमन करते हैं।

बैराज में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लाखों रुपए का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बैराज में वोट की सुविधा उपलब्ध हो गई है, लेकिन बैराज आने जाने वाली नदी के दोनों तरफ की सड़क की हालत अत्यंत खराब है। जिसके कारण बैराज आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रधानमंत्री सडक खस्ता हाल सड़क की सुध लेने वाले जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किये हुए हैं।



Source link