11वीं की छात्रा ने जीभ काटकर भगवान शिव को चढ़ाई, मंदिर में कर रही साधना… पुलिस को अंदर नहीं जाने दे रहे लोग

Author name

March 19, 2025


छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में अंधविश्वास का मामला सामने आया है। यहां गांव में तालाब किनारे बने मंदिर के बाहर ड्रामा जारी है। लड़की के परिजन और गांव वाले पुलिस को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। छात्रा ने अंदर खुद को कैद कर लिया है और लोग कह रहे हैं कि वह साधना कर रही है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 31 Dec 2024 12:14:47 PM (IST)

Updated Date: Tue, 31 Dec 2024 12:35:35 PM (IST)

11वीं की छात्रा ने जीभ काटकर भगवान शिव को चढ़ाई, मंदिर में कर रही साधना… पुलिस को अंदर नहीं जाने दे रहे लोग
जीभ काटने के बाद मंदिर में छात्रा। (इनसेट – छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखा नोट)

HighLights

  1. छात्रा ने छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखा- कोई उसके पास न आए
  2. ग्रामीणों ने मंदिर को घेर कर पुलिस को अंदर जाने से रोक रखा है
  3. माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी पूरी तरह ठीक है

नईदुनिया, जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में सक्ति जिले के ग्राम देवरघटा के अचरीपाली में 16 साल की 11वीं की छात्रा आरुषि चौहान ने अपनी जीभ काट कर भोले बाबा को समर्पित कर दी। खुद को मंदिर के अंदर बंद कर साधना में बैठ गई है। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन गांव के लोगो ने मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 7 बजे छात्रा ने घर के पास तालाब के किनारे बने भोले बाबा के मंदिर में अपनी जीभ को काट कर चढ़ा दी। इससे पहले छात्रा ने अपनी कॉपी के पेज में छत्तीसगढ़ी में नोट भी लिखा है कि ‘काकरो आवाज नहीं आना चाहिए, गाड़ी या आदमी काकरो नहीं’। दूसरे पेज पर लिखा कि ‘अगर मैं उठ जहा, तो सब के मर्डर हो जाहि, चाहे मोर पापा या मम्मी या कोई अधिकारी हो, समझ में नहीं आ रहा है आप सभी का।’

मंदिर के अंदर साधना में लीन?

परिवार और गांव के लोगों का कहना है कि छात्रा मंदिर के अंदर दरवाजा बंद कर भक्ति में लीन हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, तो स्वजन और ग्रामीणों ने मंदिर के चारों तरफ को घेर लिया है।

छात्रा के माता-पिता को भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने बेटी को अस्पताल ले जाने से भी इनकार कर दिया। 108 एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद है।

naidunia_image

(छात्रा ने अपनी कॉपी में नोट लिखा है कि किसी को भी उसके पास नहीं आने दिया जाए, नहीं तो मर्डर हो जाएगा।)

naidunia_image

(शिवलिंग के सामने छात्रा। परिजन का कहना है कि वह साधना कर रही है।)

पुलिस टीम और एसडीएम, तहसीलदार भी मौके

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम और एसडीएम, तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। सभी ने समझाने की कोशिश की है मगर माता पिता का कहना है कि मान्यता है और बच्ची स्वस्थ है, कुछ नहीं हुआ है उसे कही ले जाने नहीं दी गई है, पंचनामा तैयार किया गया है। – सुमित गुप्ता, डभरा एसडीओपी

खबर अपडेट हो रही है…





Source link