CG News: जांजगीर चांपा में कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड पर फायरिंग कर 78 लाख की लूट

Author name

March 19, 2025


जांजगीर चांपा जिले के ग्राम खोखरा में शराब दुकान से कैश कलेक्शन करने आए सुरक्षाकर्मी पर लुटेरों ने देसी कट्टा से फायर किया और 78 लाख रुपये से भरी पेटी लूटकर फरार हो गए। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम आरोपितों की तलाश में जुटी है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 14 Jan 2025 10:25:41 PM (IST)

Updated Date: Tue, 14 Jan 2025 10:34:01 PM (IST)

CG News: जांजगीर चांपा में कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड पर फायरिंग कर 78 लाख की लूट
पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। Image by Meta AI

HighLights

  1. जांजगीर में शराब दुकान में दिनदहाड़े 78 लाख की लूट।
  2. बाइक से पहुंचे लुटेरे ने सुरक्षाकर्मी पर देसी कट्टा से फायर।
  3. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पहुंची, तलाश जारी।

नईदुनिया न्यूज, जांजगीर चांपा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा की शराब दुकान में मंगलवार को कैश कलेक्शन करने पहुंचे वाहन में बैठे सुरक्षाकर्मी पर दिनदहाड़े देसी कट्टा से फायर कर वाहन में रखे 78 लाख रुपये से भरी पेटी लेकर लुटेरे फरार हो गए।

घायल सुरक्षाकर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आबकारी व पुलिस विभाग की टीम मौक पर पहुंची। घेराबंदी कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा का है।

शराब दुकान कलेक्शन लेने पहुंचे थे

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की कैश कलेक्शन टीम मंगलवार को नवागढ़ और पामगढ़ क्षेत्र की 12 शराब दुकानों से कैश कलेक्शन कर वापस लौट रही थी। वापस लौटते समय टीम स्कार्पियो क्रमांक सीजी 12 एजेड 8733 में शाम पांच बजे जांजगीर से लगे खोखरा गांव की शराब दुकान कलेक्शन लेने पहुंची।

सुरक्षाकर्मी को धमकाया

कैश कलेक्शन वैन का ड्राइवर अमन सिंह और कैशियर धीरज सिंह गाड़ी से उतरकर कैश लेने के लिए शराब दुकान के अंदर घुस गए। इस दौरान सुरक्षाकर्मी शैलेंद्र सिंह बैस वैन में बैठा था।

इसी बीच एक बाइक पर दो नकाबपोश युवक पहुंचे और वैन में बैठे सुरक्षाकर्मी शैलेंद्र सिंह बैस को दरवाजा खोलने के लिए धमकी दी। शैलेंद्र सिंह ने दरवाजा खोलने से इन्कार कर दिया। इससे नाराज होकर एक युवक ने शैलेंद्र सिंह पर गोली चला दी, गोली उसके दाएं पैर में लगी।

फिर स्कार्पियो में रखी रुपयों से भरी पेटी को लुटेरों ने बाहर निकाला और नहर के पास ले गए। वहां पेटी खोली और रुपयों को थैले में भरकर फरार हो गए।

नाकेबंदी कर संदेहियों की तलाश

वारदात की खबर मिलते ही एसपी विवेक शुक्ला, आबकारी सहायक आयुक्त आलेख सिदार सहित पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नाकेबंदी कर संदेहियों की तलाश की जा रही है। कलेक्शन वैन का ड्राइवर अमन सिंह ने बताया कि उन्होंने शराब दुकानों से लगभग 78 लाख रुपये कलेक्शन किए थे।



Source link