इंडियन बैंक में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, ट्रेकर डाग रूबी बैंक से निकलकर चार बार बगल में मौजूद ट्रेलर गैरेज में भटकी

Author name

April 20, 2025


कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिमरापुर चौक स्थित इंडियन बैंक में रविवार की रात को चोरी का प्रयास का मामला सामने आया है इससे बैंक कर्मियों से लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस वारदात के बाद सभी पहलुओं में जांच कर सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।

By Manoj Kumar Tiwari

Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 09:08:05 AM (IST)

Updated Date: Tue, 12 Nov 2024 09:08:05 AM (IST)

इंडियन बैंक में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, ट्रेकर डाग रूबी बैंक से निकलकर चार बार बगल में मौजूद ट्रेलर गैरेज में भटकी

HighLights

  1. रविवार की रात को चोरी का प्रयास का मामला सामने आया।
  2. बैंक कर्मियों से लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
  3. कोतवाली पुलिस सभी पहलुओं में जांच पड़ताल में जुट गई।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़ । रविवार अवकाश के बाद सोमवार सुबह जब इंडियन बैंक के कर्मचारियों तथा आफिस स्टाफ बैंक आने लगे। इस दौरान के मुख्य गेट में लगे शटर का ताला टूटा हुआ मिला। जिसके बाद बैंक कर्मी आफिस स्टाफ द्वारा प्रबंधक को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। ततपश्चात बैंक प्रबंधक घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर आए। तो उन्होंने देखा कि शटर में लगा ताला टूटा हुआ था। प्रबंधन द्वारा पुलिस को सुचना दी गई।

चोरी के उद्देश्य से तोड़ने का प्रयास

कोतवाली पुलिस टीम साईबर पुलिस के और ट्रेकर डाग स्क्वायड की टीम मौके पर आए। और बैंक के अंदर प्रवेश किया गया। वहीं छानबीन में चोर लाकर रूम तक पहुंचे तथा लाकर को चोरी के उद्देश्य से तोड़ने का प्रयास किया गया किंतु इसमें वे सफल नही हो पाए। जबकि बैंक के अंदर कुछ सामान अस्त व्यस्त भी नजर आया हैं। ऐसे में बैंक प्रबंधन द्वारा चोरी की घटना को लेकर मिलान किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस आलाधिकारियों के दिशा निर्देश पर सभी पहलुओं में जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि प्रथम दृष्टया में चोरी का प्रयास प्रतीत हो रहा हैं।

बगल में मौजूद गैरेज में जाकर भटकी रूबी

चोरी की सूचना के बाद पुलिस रूबी के साथ घटनास्थल बैंक आई। ट्रेकर पुलिस डाग के हैंडलर द्वारा रूबी को घटनास्थल का मुआयना कराया गया। रूबी बैंक के बगल में मौजूद ट्रेलर बॉडी गैरेज में जाकर भटक गई। यह क्रम चार दफा किया गया चारों बार बैंक से निकलकर रूबी उक्त स्थल आई। इस तरह रूबी दिग्भ्रमित हो गई हांलाकि पुलिस अब इसी आधार तथा सीसीटीवी के माध्यय तक वारदात की सुक्ष्मता के साथ जांच कर रही है

शहर में लगातार बढ़ रही है अपराध का ग्राफ

शहर हो या ग्रामीण अंचल लगातार आपराधिक वारदात बढ़ रही है चोरी ,नकबजनी के प्रकरण सामान्य तौर पर हो चुके हैं। मारपीट बलवा जैसे असमाजिक गुंडा गर्दी भी बढ़ गई है। चाकूबाजी युवाओं में गैंगवार से शहर वासी सहमे हुए है।?

ये भी पढ़े

डब्ल्यू गैरेज में खड़ी कार से टायर सहित चक्का चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़। फ्रेंड्स कालोनी के सामने डब्लू गैरेज में खड़ी वाहन का अज्ञात चोरों ने टायर लगा चक्का चोरी करने की घटना को अंजाम दिए है।

चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।फिरोज आलम पिता अहमद रहूफ उम्र 34 वर्ष पार्षद गली इंदिरानगर रायगढ़ थाना कोतवाली का निवासी है। ढिमरापुर बाईपास रोड फ्रेंडस कालोनी के सामने डब्लू मोटर गैरेज का संचालन करता है।

बीते दिन राजू अग्रवाल का टोयटा कार को मरम्मत कार्य हेतु उसका ड्रायवर संतोष यादव गैरेज परिसर में छोड़कर गया था उसी दिन कार्य पश्चात् रात्रि करीब 08 बजे सभी स्टाफ चले गये थे। और कार गैरेज में ही खड़ा था। दूसरे दिन सुबहगैरेज आने पर देखा कि कार का टायर लगा चक्काचोरी हो गया।

सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर रात्रि 12:05 बजे एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन से 3,4 व्यक्ति उतरकर कार से टायर एलायबिल सहित खोलकर गाड़ी में भरकर ले जाते दिखाई दे रहा है, बोलेरो वाहन को नंबर तथा चोरी कर ले जाने वाले व्यक्तियों का चेहरा स्पष्ट दिखाई नही दे रहा है।

आसपास क्षेत्र में पता करने पर पता नही चला, कोई अज्ञात चोर बोलेरो वाहन में आकर उक्त कार का चारो टायर एलायबिल सहित कीमत लाखों रुपये है।



Source link