बोरो रेंज में मिला हाथी की सड़ी गली लाश,22 से 25 दिन पुरानी होने की आशंका

Author name

April 19, 2025


उक्त घटना की मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा वनविभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी के कंकाल की पुष्टि की। इसके उपरांत बीट गार्ड और हाथी मित्र दल ने जंगल में छानबीन करते हुए हाथी का कंकाल बरामद किया।

By Manoj Kumar Tiwari

Publish Date: Mon, 18 Nov 2024 05:01:14 PM (IST)

Updated Date: Mon, 18 Nov 2024 05:01:14 PM (IST)

बोरो रेंज में मिला हाथी की सड़ी गली लाश,22 से 25 दिन पुरानी होने की आशंका
जंगल के अंदर कई जगह कंकाल मौजूद थे

HighLights

  1. जंगल में हाथी का कंकाल मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया।
  2. वनजीवों के मौत से वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर गहरी नाराजागी।
  3. ग्रामीण तथा वनविभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी के कंकाल की पुष्टि।

नईदुनिया प्रतिनिधि,रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ से वनमंडल बोरो रेंज के रुवाफुल बीट में कंपार्टमेंट नंबर 667 आरएफ जंगल में हाथी का कंकाल मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। सिलसिलेवार तरीके से हाथियों के काल का कब्रगाह बन रहा है।

बोरों रेंज जंगल में सड़ांध की बदबू

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोरों रेंज जंगल में सड़ांध की बदबू ग्रामीणों का ध्यान खींचा इसके बाद कोई ग्रामीण जंगल की ओर गए तो उन्होंने देखा कि जंगल के अंदर कई जगह कंकाल मौजूद थे और कुछ स्थानों पर शरीर का अंश भी नजर आया। तत्पश्चात स्थानीय जागरूक लोगो ने वन विभाग को इस घटना की सूचब दिए। जहां वन कर्मियों की टीम मौके पर दौड़ते भागते हुए आई ।

फोरेंसिक टीम को बुलाया गया

उक्त कंकाल को देखकर वे भौचक रह गए। जांच में उन्हें ज्ञात हुआ कि हाथी का कंकाल है। सूत्रों के मुताबिक उक्त हाथी की मृत्यु लगभग 22 से 25 दिन पहले हुई प्रतीत हो रही है। फिलहाल बोरो रेंजर वन कर्मी के घटना की

जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में ग्रामीणों ने बीट गार्ड पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीट गार्ड अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं करते है,जंगल में गश्त करने के बजाय ड्रोन कैमरे से निगरानी करते है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हाथी की मौजूदगी की सूचना देने पर बीट गार्ड मौके पर नही आने का आरोप भी लगाए है। बहरहाल वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है। दुसरी ओर लोगो मे लगातार वनजीवों के मौत से वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर गहरी नाराजागी है।

वर्जन

naidunia_image

सो रहे युवक की टांगी से हत्या, आरोपित फरार, लैलूंगा पुलिस जांच में जुटी

naidunia_image

सो रहे युवक की टांगी से हत्या, आरोपित फरार, लैलूंगा पुलिस जांच में जुटीरायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के लुड़ेग गांव में शनिवार की रात एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना में अज्ञात हमलावर ने धारदार टांगी से हमला कर युवक की जान ले ली।

इस नृशंस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम लुड़ेग निवासी नीलांबर यादव (35 वर्ष) पुत्र उदयराम यादव अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत करता था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

शनिवार दरमियानी रात गांव में मेले का आयोजन था, जिसमें नीलांबर के परिजन शामिल होने गए हुए थे और वह घर पर अकेला था। इस बीच, रात करीब 3 से 4 बजे के बीच जब घर सुनसान था और नीलांबर गहरी नींद में था, तब अज्ञात हमलावर ने इस सुनसान स्थिति का फायदा उठाकर घर में प्रवेश किया। हमलावर ने धारदार हथियार से नीलांबर के गले पर वार कर उसकी जान ले ली।

रविवार की सुबह जब नीलांबर के परिजन घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि नीलांबर का शव खून से सना हुआ पड़ा है। गले पर धारदार हथियार के गहरे निशान देखकर वे स्तब्ध रह गए। तुरंत ही उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही लैलूंगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि ”प्रारंभिक जांच में टांगी से हमला करना प्रतीत हो रहा है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रायगढ़ साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया। एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने आसपास के लोगों और नीलांबर के परिजनों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस संभावित साक्ष्यों और सूचनाओं के आधार पर मामले को सुलझाने में जुटी हुई है। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।



Source link