चंगाई सभा के बहाने मतांतरण, चार पर अपराध दर्ज

Author name

April 21, 2025


जूटमिल मिट्ठू मुडा में चंगाई सभा की बहाने मतांतरण किए जाने के हिंदू संगठन के सदस्यों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आधे दर्जन से भी अधिक लोगों को पकड़कर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने तीन महिलाओं व एक पुरुष पर अपराध दर्ज किया है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sun, 03 Nov 2024 07:01:33 PM (IST)

Updated Date: Sun, 03 Nov 2024 07:01:33 PM (IST)

चंगाई सभा के बहाने मतांतरण, चार पर अपराध दर्ज

नईदुनिया प्रतिनिधि,रायगढ़: जूटमिल मिट्ठू मुडा में चंगाई सभा की बहाने मतांतरण किए जाने के हिंदू संगठन के सदस्यों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आधे दर्जन से भी अधिक लोगों को पकड़कर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने तीन महिलाओं व एक पुरुष पर अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक जूटमिल क्षेत्र में अंतर्गत आने वाले मिट्ठुमुडा मोहल्ले के स्थित संतोष चौहान के मकान में रविवार सुबह प्रार्थना सभा की जानकारी हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को लगी तब वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फिर नारेबाजी करते हुए पुलिस का इस मामले से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेने के साथ-साथ कुछ सामानों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदू संगठन के नेता व अभाविप पदाधिकारी अंशु टूटेजा ने बताया कि बीते कई महीनों से उन्हें सूचना मिल रही कि यहां प्रार्थना के बहाने धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इस सूचना पर उनके द्वारा लगातार रेकी की जा रही थी। इसी बीच रविवार की सुबह जानकारी मिली कि मिट्ठुमुडा के संतोष चौहान के मकान में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित होकर धर्म परिवर्तन करा रहे है। उनकी टीम जब यहां पहुंची तब उन्होंने सुना कि प्रार्थना सभा के बहाने लोगों को प्रभु यीशु के ताकतों के बारे में बताया जा रहा था और हिंदू देवताओं के बार में भ्रामक जानकारी दी जा रही थी।

साथ ही अपने धर्म के साथ जुड़ने पर उपस्थित लोगों के सभी के दुख तकलीफ दूर होने की बात कह रहे थे। वे अंदर पहुंचे तो वहां मौजूद महिलाओं ने कहा कि वे बस चार लोग है जब वे अंदर पहुंचे तो देखा कि 15 से 20 महिलाएं प्रार्थना कर रही थी। बड़ी संख्या में वहां से सामान बरामद किया गया। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने मतांतरण कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। जूटमिल पुलिस ने तीन महिला एवं एक व्यक्ति पर अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ली हैं।

विवाद से माहौल हुआ तनावपूर्ण

शहर में लगातार एक के बाद एक चंगाई सभा होने की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता व हिंदू संगठन के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। मतांतरण को लेकर दोनों पक्ष में जमकर तकरार हुआ क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया । भाजपा नेताओं ने पुलिस पर ढुलमुल रवैया अपनाए में जाने का आरोप भी लगाए हैं । परिस्थितियों को शहर के सभी थाने से बड़ी संख्या से पुलिस बल मौके पर थी।

शहर में चंगाई सभा के बहाने मतांतरण

भाजपा तथा नेताओं से लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारी सभा की घटनाएं सामने आने से काफी आक्रोशित नजर आए। लोगो ने जमकर गुस्सा भी जाहिर किए। पुलिस बल नेताओं को समझाने में जुटी रही। ताकि किसी भी तरह से मामले को शांत कर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

0-0



Source link